scriptWorld Startup Day: भिलाई के युवा विनित शर्मा ने लंदन से लौटकर शुरू किया स्टार्टअप, आज 500 कर्मियों के साथ बने इंडस्ट्रियलिस्ट | World Startup Day: Vinit Sharma of Bhilai becomes industrialist with 500 employees | Patrika News
भिलाई

World Startup Day: भिलाई के युवा विनित शर्मा ने लंदन से लौटकर शुरू किया स्टार्टअप, आज 500 कर्मियों के साथ बने इंडस्ट्रियलिस्ट

World Startup Day: विदेशी यूनिवर्सिटी से मार्केटिंग में एक्सपर्ट बनने के बाद उन्हें विदेश में अच्छे पैकेज पर नौकरी के ऑफर भी मिले, लेकिन विनित ने अपने वतन लौटकर खुद के साथ-साथ दूसरों को भी आगे बढ़ाने का अहम निर्णय लिया।

भिलाईJan 16, 2025 / 06:31 pm

Laxmi Vishwakarma

World Startup Day
World Startup Day: हर कोई परदेश की चकाचौंध देखकर वहीं बसने की सोच रखता है, मगर कम ही ऐसे हैं, जो विदेश की लैविश लाइफ स्टाइल को छोड़कर वतन लौटने का फैसला करते हैं। इन्हीं में से एक है भिलाई के विनित शर्मा। संपन्न परिवार में पैदा हुए इसलिए परिवार ने कक्षा 12वीं तक की पढ़ाई के बाद देश की राजधानी दिल्ली से भेजा। यहां अच्छी शिक्षा हासिल कर विनित मार्केटिंग की बारीकियां सीखने के लिए लंदन रवाना हो गए।

World Startup Day: करीब 500 लोगों को दिया रोजगार

विदेशी यूनिवर्सिटी से मार्केटिंग में एक्सपर्ट बनने के बाद उन्हें विदेश में अच्छे पैकेज पर नौकरी के ऑफर भी मिले, लेकिन विनित ने अपने वतन लौटकर खुद के साथ-साथ दूसरों को भी आगे बढ़ाने का अहम निर्णय लिया। छत्तीसगढ़ लौटे विनित ने बिजनेस में अपने हाथ आजमाने की शुरुआत कर दी। भिलाई में उद्योग स्थापित करने का इरादा किया। छोटी से कंपनी से अपने स्टार्टअप की शुरुआत की, जो आज एक नामी इंडस्ट्री का रूप ले चुकी है।
युवा उद्यमी ने इस प्लांट को शुरू करने के बाद रात-दिन मेहनत किया। जिससे उद्योग ने सही समय में ग्रोथ किया। अब इस उद्योग में उन्होंने करीब 500 लोगों को रोजगार दिया हुआ है। उन्होंने बताया कि नई तकनीक के साथ उद्योग को अपडेट करते जा रहे हैं। इसके साथ-साथ समय पर जॉब तैयार करके देना, उनकी पहली प्राथमिकता है।
यह भी पढ़ें

कॉलेज : बेटा लिस्ट में नाम है आकर प्रवेश ले लो : जवाब में स्टूडेंट बोला : मैडम.., इस साल मूड नहीं है, बाद में लेंगे

दूसरे प्रदेश से ले रहे काम

विनित बताते हैं कि, औद्योगिक क्षेत्र में स्टील संरचना निर्माण का काम शुरू किया। इसके अलावा उपकरण विनिर्माण और स्वचालन, स्टील और मिश्र धातु कास्टिंग का काम पकड़ा। शुरुआत में ऑडर्स के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती थी, मगर एक शानदार टीम ने यह मुश्किल भी आसान कर दी। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) की अलग-अलग यूनिट से जॉब तैयार करने के लिए टेंडर मिलने लगे। देखते ही देखते स्टार्टअप का यह सफर बड़ी कंपनी तक पहुंच गया। इसके बाद कभी मुड़कर नहीं देखा।

कोरोनाकाल के दौरान किया संघर्ष

World Startup Day: विनित बताते हैं कि उद्योग शुरू करने के बाद दो साल कोरोनाकाल रहा। इस दौरान न तो हाथ में कोई बड़े काम आ रहे थे और न प्लांट में पूरे कर्मचारी थे। ऐसे में जिला प्रशासन की मदद से धीरे-धीरे काम लिए। इससे संयंत्र धीरे ही सही मगर चलता रहा। इससे कोरोना काल के दौरान भी कर्मियों के परिवार का लालन पालन होता रहा। दूसरी ओर उद्योग भी बंद करने की नौबत नहीं आई।

Hindi News / Bhilai / World Startup Day: भिलाई के युवा विनित शर्मा ने लंदन से लौटकर शुरू किया स्टार्टअप, आज 500 कर्मियों के साथ बने इंडस्ट्रियलिस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो