सुपेला टीआई राजेश मिश्रा ने बताया कि सितंबर 2024 में आरोपी रविकांत मिश्रा और गोविंदा चौहान के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था। जुनवानी रोड कॉलेज के पास धीरज महतो के यहां दोनों चाय पीने जाते थे। जहां महतो को
पत्रकार बताकर उसके चाय ठेला पर समय व्यतीत करते थे। इस वजह से महतो से दोस्ती हो गई। इसके बाद दोनों ने महतो और उसका दोस्त मुकेश तांडी को पैसे का लालच दिया और बैंक खाता खोलवाया। जिसका बैंक पासबुक, चेकबुक और एटीएम खूद रख लिए थे। उस एकाउंट में अचानक मोटी रकम आई। तब खाता धारकों ने पुलिस को सूचना दी।
तीन एकाउंट में ट्रांसफर किए 1 करोड़ 60 लाख
एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि आरोपी रविकांत मिश्रा को कोर्ट में पेश किया। जहां तीन दिन की पुलिस मिली है। रविकांत ने अपने तीन खातों में 1 करोड़ 60 लाख रुपए का ट्रांजेक्शन किया है। पूछताछ में यह जानकारी जुटाई जाएगी कि उसने और कितने खाते खुलवाए है, जिसे किराए पर चल रहा था। उन खातों में कितना रकम ट्रांजेकशन हुई है। उसकी जानकारी जुटाई जाएगी। इसी तरतय में इसका फरार साथी गोविंदा चौहान के बार में पूछताछ करेंगे। उसके एकाउंट के बारे में पूछताछ भी होगी।
फर्जी दुल्हन का फर्जी भाई गिरफ्तार
शादी के नाम पर 17 लाख 50 हजार की
धोखाधड़ी करने वाले आरोपी संतोष शर्मा को पुलिस ने इंदौर से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी संतोष शर्मा के खिलाफ धारा 420, 120(बी) के तहत प्रकरण दर्ज किया है। एएसपी अभिषेक झा ने बताया कि संतोष जैन ने शिकायत की थी कि 2 अप्रैल 2024 को आरोपी पूर्वा भारती जैन, शांति लाल जैन, सरला जैन, संतोष जैन, महावीर जैन, महावीर गांधी और रीना जैन ने शादी कराने की गैंग तैयार की।
आरोपी पूर्वा जैन को दुल्हन बताया और संतोष शर्मा उसका भाई बना। शादी कराने के नाम पर 17 लाख 50 हजार रुपए लेकर भाग गए। आरोपी संतोष शर्मा को इंदौर से गिरफ्तार किया गया। पुलिस दुल्हन समेत गैंग के सदस्यों की तलाश कर रही है।