scriptCG Medical News: फार्मेसी छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी, इस जिले में खुलेंगे 9 नए कॉलेज, करीब 580 सीटें बढ़ेगी | CG Medical News: 9 new colleges will open for pharmacy | Patrika News
भिलाई

CG Medical News: फार्मेसी छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी, इस जिले में खुलेंगे 9 नए कॉलेज, करीब 580 सीटें बढ़ेगी

CG News: प्रदेश में पहले ही फार्मेसी के 95 कॉलेज हैं। बावजूद इसके 9 नए संस्थान शुरू करने संचालकों ने छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय को आवेदन किया है।

भिलाईJan 16, 2025 / 02:29 pm

Khyati Parihar

CG Medical News

Medical Board in MP

CG Medical News: एक दौर था जब प्रदेश में इंजीनियरिंग कॉलेजों की भरमार हुआ करती थी। हर एक कॉलेज में एडमिशन पीक पर थे, लेकिन एक दशक में इंजीनियरिंग का क्रेज कम होने के साथ ही इनके कॉलेजों की संख्या भी घट गई। अब एक बार फिर वही दौर फार्मेसी के लिए बनता दिख रहा है।

संबंधित खबरें

प्रदेश में पहले ही फार्मेसी के 95 कॉलेज हैं। बावजूद इसके 9 नए संस्थान शुरू करने संचालकों ने छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय को आवेदन किया है। नए सत्र में इन नए फार्मेसी कॉलेजों की शुरुआत होने पर प्रदेश में बैचलर ऑफ फार्मेसी की करीब 580 सीटें बढ़ सकती है। हालांकि यह नए फार्मेसी कॉलेज दुर्ग-भिलाई में नहीं होंगे, बल्कि इन्हें रायपुर, बिलासपुर, गरियाबंद, धमतरी और जशपुर में शुरू करने आवेदन किया गया है।
यह भी पढ़ें

Job Placement 2025: खाद्य और औषधि प्रशासन में कई पदों पर होगी भर्ती, वित्त विभाग ने दी मंजूरी, देखें Details

इस साल में सीएसवीटीयू ने नए फार्मेसी संस्थानाें को दोबारा निरीक्षण करने के बाद संबद्धता की प्रक्रिया पूरी की। इस पर भी कई संस्थान बिलासपुर हाईकोर्ट की शरण में गए। जिसके बाद कोर्ट ने नए सिरे से इनको संबद्धता जारी की।

भिलाई में पॉलीटेक्निक

नए फार्मेसी के साथ-साथ भिलाई के कुरुद में एक नया पॉलीटेक्निक कॉलेज खोलने का आवेदन भी सीएसवीटीयू को मिला है। फिलहाल, प्रदेश में 43 पॉलीटेक्निक कॉलेज हैं, जिनमें करीब 8 हजार सीटें हैं। शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेजों को छोड़कर करीब करीब सभी निजी पॉलीटेक्निक संस्थानों की हालत टाइट है। अभी तक किसी निजी या शासकीय संस्थान का क्लोजर आवेदन सीएसवीटीयू को नहीं मिला है।

Hindi News / Bhilai / CG Medical News: फार्मेसी छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी, इस जिले में खुलेंगे 9 नए कॉलेज, करीब 580 सीटें बढ़ेगी

ट्रेंडिंग वीडियो