प्रदेश में पहले ही फार्मेसी के 95 कॉलेज हैं। बावजूद इसके 9 नए संस्थान शुरू करने संचालकों ने छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय को आवेदन किया है। नए सत्र में इन नए फार्मेसी कॉलेजों की शुरुआत होने पर प्रदेश में बैचलर ऑफ फार्मेसी की करीब 580 सीटें बढ़ सकती है। हालांकि यह नए फार्मेसी कॉलेज दुर्ग-भिलाई में नहीं होंगे, बल्कि इन्हें रायपुर, बिलासपुर, गरियाबंद, धमतरी और जशपुर में शुरू करने आवेदन किया गया है।
इस साल में सीएसवीटीयू ने नए फार्मेसी संस्थानाें को दोबारा निरीक्षण करने के बाद संबद्धता की प्रक्रिया पूरी की। इस पर भी कई संस्थान बिलासपुर हाईकोर्ट की शरण में गए। जिसके बाद कोर्ट ने नए सिरे से इनको संबद्धता जारी की।
भिलाई में पॉलीटेक्निक
नए
फार्मेसी के साथ-साथ भिलाई के कुरुद में एक नया पॉलीटेक्निक कॉलेज खोलने का आवेदन भी सीएसवीटीयू को मिला है। फिलहाल, प्रदेश में 43 पॉलीटेक्निक कॉलेज हैं, जिनमें करीब 8 हजार सीटें हैं। शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेजों को छोड़कर करीब करीब सभी निजी पॉलीटेक्निक संस्थानों की हालत टाइट है। अभी तक किसी निजी या शासकीय संस्थान का क्लोजर आवेदन सीएसवीटीयू को नहीं मिला है।