scriptफ्लाई ओवर के नीचे के हिस्से में सडक़ निर्माण शुरू, जंक्शन बनाने के लिए की जा रही सडक़ की खुदाई | The road is being excavated to build the junction | Patrika News
भिलाई

फ्लाई ओवर के नीचे के हिस्से में सडक़ निर्माण शुरू, जंक्शन बनाने के लिए की जा रही सडक़ की खुदाई

CG News : एनएच-53 पर फ्लाई ओवर ब्रिज का निर्माण करने वाली एजेंसी रॉयल इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड ने सडक़ का डामरीकरण कार्य शुरु कर दिया है।

भिलाईNov 02, 2023 / 03:50 pm

Kanakdurga jha

, जंक्शन बनाने के लिए की जा रही सडक़ की खुदाई

, जंक्शन बनाने के लिए की जा रही सडक़ की खुदाई

भिलाई। CG News : एनएच-53 पर फ्लाई ओवर ब्रिज का निर्माण करने वाली एजेंसी रॉयल इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड ने सडक़ का डामरीकरण कार्य शुरु कर दिया है। कुम्हारी के पास काम पूरा करने के बाद पावर हाउस में सर्विसलेन का डामरीकरण किया गया। अब वाहन चालकों को सडक़ पर चलने में सहुलियत होगी।

रॉयल इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी वर्ष 2019 में सुपेला से कुम्हारी तक चार फ्लाई ओवर ब्रिज का निर्माण कर रही है। एजेंसी ने सुपेला, पावर हाउस फ्लाई ओवर ब्रिज का कार्य पूर्ण कर लिया है, लेकिन कुम्हारी और डबरापारा में कार्य अधूरा है। फ्लाई ओवर के स्पॉन लगाए जा रहे है। लेकिन एजेंसी ने पहले सर्विसलेन निर्माण नहीं किया था। पत्रिका ने जनता की समस्या को लगातार प्रमुखता से प्रकाशित किया। निर्माण एजेंसी ने अब सर्विसलेन सडक़ की डामरीकरण करना शुरु कर दिया है।
कुम्हारी के बाद पावर हाउस में डामरीकरण
एजेंसी के मैनेजर पीयूश परही ने बताया कि कुम्हारी में दोनों तरफ की सर्विसलेन को पूर्ण कर बुधवार से पावर हाउस में डामरीकरण शुरु किया गया। रायपुर से दुर्ग की ओर सर्विसलेन की सडक़ का डामरीकरण किया जा रहा है। गुरुवार रात तक डबरापारा में किया जाएगा। शुक्रवार व शनिवार से सुपेला की सर्विसलेन का डामरीकरण होगा। डामरीकरण का पूरा कार्य एक सप्ताह में पूरा कर लिया जाएगा।

20 किलोमीटर में गड्ढों से गुजरना होगा

सुपेला से कुम्हारी तक चार फ्लाई ओवर ब्रिज 6 किलोमीटर में बनाया जा रहा है। 6 किलोमीटर एरिया की सडक़ को फ्लाई ओवर ब्रिज निर्माण एजेंसी को बनाना है। उसने अपना कार्य शुरु कर दिया है। नेहरु नगर से ताटीबंध तक 26 किलो मीटर है। शेष 20 किलो मीटर सडक़ के लिए अलग से टेंडर किया गया है, लेकिन अभी तक इसका कोई अता पता नहीं है।
डामरीकरण का कार्य शुरु किया गया है। फ्लाई ओवर की एरिया में अब गड्ढों से लोगों को सहुलियत होगी। दुर्घटना को रोकने के लिए वाहनों की रफ्तार को निर्धारित करेंगे। सर्वे करने के बाद एनएच के साथ मिलकर उसका उपाय निकाला जाएगा।
– सतीश ठाकुर, डीएसपी ट्रैफिक

Hindi News / Bhilai / फ्लाई ओवर के नीचे के हिस्से में सडक़ निर्माण शुरू, जंक्शन बनाने के लिए की जा रही सडक़ की खुदाई

ट्रेंडिंग वीडियो