रॉयल इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी वर्ष 2019 में सुपेला से कुम्हारी तक चार फ्लाई ओवर ब्रिज का निर्माण कर रही है। एजेंसी ने सुपेला, पावर हाउस फ्लाई ओवर ब्रिज का कार्य पूर्ण कर लिया है, लेकिन कुम्हारी और डबरापारा में कार्य अधूरा है। फ्लाई ओवर के स्पॉन लगाए जा रहे है। लेकिन एजेंसी ने पहले सर्विसलेन निर्माण नहीं किया था। पत्रिका ने जनता की समस्या को लगातार प्रमुखता से प्रकाशित किया। निर्माण एजेंसी ने अब सर्विसलेन सडक़ की डामरीकरण करना शुरु कर दिया है।
एजेंसी के मैनेजर पीयूश परही ने बताया कि कुम्हारी में दोनों तरफ की सर्विसलेन को पूर्ण कर बुधवार से पावर हाउस में डामरीकरण शुरु किया गया। रायपुर से दुर्ग की ओर सर्विसलेन की सडक़ का डामरीकरण किया जा रहा है। गुरुवार रात तक डबरापारा में किया जाएगा। शुक्रवार व शनिवार से सुपेला की सर्विसलेन का डामरीकरण होगा। डामरीकरण का पूरा कार्य एक सप्ताह में पूरा कर लिया जाएगा।
– सतीश ठाकुर, डीएसपी ट्रैफिक