scriptअब की बार आप सेक्टर 9 अस्पताल जाएंगे तो गाड़ी पार्किंग के लिए नहीं होना पड़ेगा परेशान | Sector 9 hospital Bhilai | Patrika News
भिलाई

अब की बार आप सेक्टर 9 अस्पताल जाएंगे तो गाड़ी पार्किंग के लिए नहीं होना पड़ेगा परेशान

जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र सेक्टर-9 में कार पार्किंग के लिएजितना स्थान दिया गया है।

भिलाईNov 30, 2017 / 04:08 pm

Dakshi Sahu

patrika
भिलाई. जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय, सेक्टर-9 में केजुअल्टी के समीप ही लोग वाहनों की पार्किंग कर देते हैं। इसकी वजह से कई बार एंबुलेंस को भीतर तक पहुंचने में जद्दोजहद करनी पड़ती है। इस व्यवस्था को बेहतर करने के लिए प्रबंधन ने इस राह में उन स्थानों पर करीब दर्जनभर गमले रख दिए।
इस वजह से बिगड़ रही थी व्यवस्था
इसके बाद भी व्यवस्था नहीं सुधरी। बीएसपी सेक्टर-9 में कार के लिए नई पार्किंग व्यवस्था की जा रही है। जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र सेक्टर-9 में कार पार्किंग के लिएजितना स्थान दिया गया है।वह अब छोटा पड़ रहा है। इस वजह से व्यवस्था बिगड़ रही है।
Read more: Breaking News : गढ़चिरौली में नक्सली तांडव, मुखबिरी के शक में कोटवार की हत्या कर लाश चौराहे पर फेंका ..

प्रयास तेज कर दिए
कार पार्किंग भर जाने के बाद कार लेकर आने वाले इस वजह से कभी दफ्तर के पास, कभी कॉफी हाउस के समीप खड़ा कर देते हैं। इस व्यवस्था में सुधार करने प्रयास तेज कर दिए हैं।
यहां की जा रही पार्किंग की नई व्यवस्था
जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय, सेक्टर-9 के मुख्य गेट से प्रवेशकरते ही सीधे हाथमें खाली स्थल है। इस स्थान का उपयोग कार पार्किंग के तौर पर किया जा सकता है। कार पार्किंग बनाने के लिए सबसे पहले यहां पहुंच मार्गबनाना होगा। हॉस्पिटल प्रबंधन अगर इस स्थल का उपयोग कार पार्किंग के लिएनहीं करती है, तो आने वाले समय में दिक्कत और बढ़ सकती है।
रहेगी दोपहिया वाहनों को अलग से खड़े करने की व्यवस्था
बीएसपी प्रबंधन इस नए पार्किंग में करीब पचास से अधिक दोपहिया वाहनों को खड़ा करने की व्यवस्था कर रहा है। इसके लिए काम शुरू कर दिया गया है। सेक्टर-9 आने वाले मरीजों के रिश्तेदार इससे राहत महसूस कर रहे हैं। यूनियन के महासचिव अखिल मिश्र ने बताया कि इसके लिए प्रबंधन से चर्चा की गई थी, जिसके बाद यह कदम उठाया गया है।

Hindi News / Bhilai / अब की बार आप सेक्टर 9 अस्पताल जाएंगे तो गाड़ी पार्किंग के लिए नहीं होना पड़ेगा परेशान

ट्रेंडिंग वीडियो