इसके बाद भी व्यवस्था नहीं सुधरी। बीएसपी सेक्टर-9 में कार के लिए नई पार्किंग व्यवस्था की जा रही है। जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र सेक्टर-9 में कार पार्किंग के लिएजितना स्थान दिया गया है।वह अब छोटा पड़ रहा है। इस वजह से व्यवस्था बिगड़ रही है।
कार पार्किंग भर जाने के बाद कार लेकर आने वाले इस वजह से कभी दफ्तर के पास, कभी कॉफी हाउस के समीप खड़ा कर देते हैं। इस व्यवस्था में सुधार करने प्रयास तेज कर दिए हैं।
जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय, सेक्टर-9 के मुख्य गेट से प्रवेशकरते ही सीधे हाथमें खाली स्थल है। इस स्थान का उपयोग कार पार्किंग के तौर पर किया जा सकता है। कार पार्किंग बनाने के लिए सबसे पहले यहां पहुंच मार्गबनाना होगा। हॉस्पिटल प्रबंधन अगर इस स्थल का उपयोग कार पार्किंग के लिएनहीं करती है, तो आने वाले समय में दिक्कत और बढ़ सकती है।
बीएसपी प्रबंधन इस नए पार्किंग में करीब पचास से अधिक दोपहिया वाहनों को खड़ा करने की व्यवस्था कर रहा है। इसके लिए काम शुरू कर दिया गया है। सेक्टर-9 आने वाले मरीजों के रिश्तेदार इससे राहत महसूस कर रहे हैं। यूनियन के महासचिव अखिल मिश्र ने बताया कि इसके लिए प्रबंधन से चर्चा की गई थी, जिसके बाद यह कदम उठाया गया है।