प्रोफेसर कामड़े साहित्य के बड़े लेखक थे। उन्होंने साहित्य पर लगभग 90 पुस्तकें लिखी है। पूरे भारतवर्ष के प्रमुख प्रकाशकों ने उनकी पुस्तकों का प्रकाशन किया है। कोरोना महामारी पर 7 पुस्तक लिखकर उन्होंने पिछले साल अपना नाम गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज कराया। उसी कोरोना महामारी के चलते ही उनका निधन हो गया। वह पिछले कुछ दिनों से बीमार थे। 62 वर्षीय शिवानंद कामड़े पॉलिटेक्निक कॉलेज दुर्ग में वरिष्ठ व्याख्याता के पद पर कार्यरत थे।
दुर्ग जिले में लॉकडाउन लगने के बाद उसका असर अब तेजी से देखने को मिल रहा है। शनिवार को 3674 लोगों की कोरोना जांच की गई जिसमें से 288 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 6 संक्रमितों की मौत हुई है। कोरोना की महामारी से लडऩे में टीका बड़ा रोल अदा कर रहा है। यही वजह है कि जिले में टीकाकरण पर प्रशासन जोर दे रहा है। रविवार को भी 18 प्लस के हितग्राहियों का टीकाकरण किया जाएगा। नगर पालिक निगम क्षेत्र में रविवार से जिन स्थानों पर टीका लगाया जाएगा उनमें कांट्रेक्टर कॉलोनी, सुपेला कोल डिपो के पास, मीडिल स्कूल जुनवानी, मीडिल स्कूल नेहरू नगर, कन्या शाला, सुपेला, जवाहर नगर, राधा कृष्णा मंदिर, शास्त्री नगर, सांस्कृतिक भवन, वैशाली नगर, दुर्गा विद्यालय, मिलन चौक, जेपी नगर कैंप-1, जनता स्कूल, कैंप-2, बीएसपी सेक्टर-2 स्कूल, मंगल भवन, छावनी, जवाहर लाल नेहरू विद्यालय, गौतम नगर, पावर हाउस बस स्टैंड, अंडा चौक, खुर्सीपार, भिलाई रेलवे स्टेशन, सेक्टर-7, क्रास स्ट्रीट, सेक्टर-5, शासकीय प्राथमिक शाला, सेक्टर-4, शासकीय प्राथमिक शाला, सेक्टर-7 में कोरोना का टीका लगाया जाएगा।