लोहा तीन कबाडिय़ों के यहां सप्लाई करने की बात चोरों ने बताई। पाटन में दिलवाले कबाड़ी, देवार कबाड़ी और दुर्ग के सोनी कबाड़ी को माल बेचने की बात आरोपियों ने कबूली है।
एएसपी ग्रामीण लखन पटले ने बताया कि बीएसपी प्लांट के अंदर अंधेरे वाले स्थान से चोरी करतेे थे और मालगाड़ी पर लोडकर बाहर निकलते थे। जिन कबाडिय़ों के यहां माल बेचते वहां छापा मारा। लेकिन माल बरामद नहीं हुआ। इसलिए उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई। बीएसपी पीआरओ डीजीएम जेकब कुरियन ने बताया कि पुराने रोलर उतई में पड़े होने की खबर मिली है। इस तरह के रोलर्स/एडलर का उपयोग बीएसपी के अलावा अन्य जगह भी उपयोग होते हैं। रोलर्स को देखकर, परखने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
आखिर प्लांट के अंदर जब सीआइएसएफ का कड़ा पहरा होता है तब कैसे लोहे की चोरी हो रही?
क्या बीएसपी अफसरों और सीआइएसएफ (CISF)जवानों की मिली भगत है जो मालगाड़ी में रखकर लोहा पार हो रहा है?