यह भी पढ़ें:
Congress Maun Satyagrah: कांग्रेस का मौन सत्याग्रह, काली पट्टी लगाकर भाजपा सरकार के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन, देखें Video महिला स्व सहायता समूह उपाध्यक्ष प्रभा गौतम सी-मार्केट भवन को दूसरे विभाग को किराए पर दिया जाएगा, तो सैकड़ों महिलाओं के रोजगार का रास्ता बंद हो जाएगा। इस वजह से निवेदन है कि सी-मार्केट को दूसरे काम के लिए किराए पर नहीं दिया जाए।
सृष्टी महिला स्व सहायता समूह की कोषाध्यक्ष एम पुन्यावती भिलाई महिलाओं के हित में ही इस सी-मार्ट का उपयोग किया जाए। इस तरह से दूसरे विभाग को किराए पर देने से निगम बचे। यह महिलाओं के लिए शुरू किया गया व्यवसायिक भवन था।
समूह की यह सामग्री मिल रही थी सी-मार्ट में
सी-मार्ट में स्व सहायता समूह की ओर से तैयार की गई सामग्री को बेचा जा रहा था। यहां ठेठरी, खुर्मी, अचार, पापड़ समेत अन्य ढेर सारी सामग्री मिल रही थी। इसके साथ-साथ ब्रांडेड कंपनी की सामाग्री भी यहां आसानी से मिल रही थी। शासन ने मदद करके महिलाओं को पैर में खड़ा करने के लिए इसे शुरू किया था।
सी-मार्केट शुरू करें
खुर्सीपार राधे-राधे महिला स्व सहायता समूह की अध्यक्ष जी श्रावंती सी-मार्केट महिलाओं के उत्थान के लिए बनाए थे। उससे महिलाओं को रोजगार मिल रहा था। इसे दूसरे विभाग को देना महिलाओं के स्व रोजगार के खिलाफ होगा।