scriptमुख्यमंत्री कन्या विवाह: आ गई आवेदन की तारीख, मिलेगा 21-21 हजार का चेक व भेंट, साथ में 50 हजार तक व्यय | mukhyamantri kanya vivah yojana cg: Apply online till 25 jan | Patrika News
भिलाई

मुख्यमंत्री कन्या विवाह: आ गई आवेदन की तारीख, मिलेगा 21-21 हजार का चेक व भेंट, साथ में 50 हजार तक व्यय

Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana CG: योजना अंतर्गत प्रति जोड़े कुल 50 हजार रूपए व्यय किए जाने का प्रावधान है, जिसमें 21 हजार रूपए वधु को चेक अथवा खाते में, 21 हजार रूपए विवाह भेंट सामग्री एवं शेष राशि आयोजन में व्यय किया जाना है

भिलाईJan 04, 2024 / 12:51 pm

चंदू निर्मलकर

cm_vivah_scheme.jpg
mukhyamantri kanya vivah yojana CG: एकीकृत बाल विकास परियोजना दुर्ग-ग्रामीण, जिला-द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह का आयोजन 14 से 20 फरवरी के मध्य होना संभावित है। इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 25 जनवरी है।

यह भी पढ़ें

Weather Update : छत्तीसगढ़ में बारिश का दौर फिर से होगा शुरू… मौसम विभाग ने जारी किया नया अपडेट, इन जिलों में ALERT



गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्थानीय स्तर पर सामूहिक विवाह पूरे विधिविधान से किया जाएगा। परियोजना अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार योजना अंतर्गत प्रति जोड़े कुल 50 हजार रूपए व्यय किए जाने का प्रावधान है, जिसमें 21 हजार रूपए वधु को चेक अथवा खाते में, 21 हजार रूपए विवाह भेंट सामग्री एवं शेष राशि आयोजन में व्यय किया जाना है। आवेदन करने की पात्रता वर 21 वर्ष व वधु 18 वर्ष की आयु पूर्ण होनी चाहिए। वर, वधु छत्तीसगढ़ मूल निवासी प्रमाण-पत्र अथवा पार्षद द्वारा सत्यापित निवास प्रमाण-पत्र मान्य होगा।
यह भी पढ़ें

देवरानी के दशगात्र में जेठानी की मौत, एक के बाद एक दोनों की ऐसे गई जान, दहल गया लोगों का दिल



एक पालक की दो बालिकाएं ही योजना के लिए पात्र होगी। मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजना के तहत कार्डधारी परिवार की बालिकाएं पात्र होगी। इच्छुक आवेदक अपने नजदीकी आंगनबाड़ी केन्द्र अथवा कार्यालय परियोजना अधिकारी, एकीकृत बाल विकास परियोजना दुर्ग-ग्रामीण पांच बिल्डिंग परिसर कार्यालय में संपर्क कर सकते है।

Hindi News / Bhilai / मुख्यमंत्री कन्या विवाह: आ गई आवेदन की तारीख, मिलेगा 21-21 हजार का चेक व भेंट, साथ में 50 हजार तक व्यय

ट्रेंडिंग वीडियो