scriptदुर्ग-भिलाई में 1 घंटा 40 मिनट रहेंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, ये रहा मिनट टू मिनट का पूरा शेड्यूल | Home Minister Amit Shah will be in Durg-Bhilai for 1 hour 40 minutes | Patrika News
भिलाई

दुर्ग-भिलाई में 1 घंटा 40 मिनट रहेंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, ये रहा मिनट टू मिनट का पूरा शेड्यूल

Home Minister Amit Shah in Bhilai : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दुर्ग-भिलाई में कुल 1 घंटा और 40 मिनट रहेंगे। इस दौरान वे रविशंकर स्टेडियम दुर्ग में जनसभा को संबोधित करने के साथ भिलाई सेक्टर-1 में निजी कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।

भिलाईJun 21, 2023 / 01:07 pm

चंदू निर्मलकर

amit_shah_in.jpg
दुर्ग. Home Minister Amit Shah in Bhilai : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 साल का कार्यकाल पूरा होने पर जनसभा को संबोधित करने पहुंच रहे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दुर्ग-भिलाई में कुल 1 घंटा और 40 मिनट रहेंगे। इस दौरान वे रविशंकर स्टेडियम दुर्ग में जनसभा को संबोधित करने के साथ भिलाई सेक्टर-1 में निजी कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 22 जून को दोपहर 1.35 बजे हेलीकॉप्टर से जयंती स्टेडियम पहुंचेंगे और अपरान्ह 3.15 बजे बालाघाट मध्यप्रदेश के लिए रवाना हो जाएंगे।
यह भी पढ़ें

कोयला घोटाले में ED की बड़ी कार्रवाई, निखिल चंद्राकर को किया गिरफ्तार, 27 जून तक रिमांड पर

इस तरह रहेगा केंद्रीय गृहमंत्री का कार्यक्रम

दोपहर 12.45 बजे – राजधानी रायपुर पहुंचेंगे ( 12.45 से 1.15 तक भोजन)

1.15 बजे – राजधानी से भिलाई रवाना (हेलीकॉप्टर द्वारा)

1.35 बजे – जयंती स्टेडिमय भिलाई आगमन
1.40 बजे – मकान 27 एक, सड़क 7, सेक्टर-1 भिलाई (2.00 बजे तक सेक्टर-1 में रहेंगे)

2 बजे – सेक्टर-1 भिलाई से रवाना – कार द्वारा

2.10 बजे – रविशंकर स्टेडियम (2.10 से 3 बजे तक जनसभा )
3.15 बजे – जयंती स्टेडियम से बालाघाट के लिए रवाना – हेलीकॉप्टर द्वारा

यह भी पढ़ें

Naxal Attack : बीजापुर में मुठभेड़, जवानों ने ध्वस्त किया नक्सली कैंप, आईईडी ब्लॉस्ट में एक जवान घायल

Hindi News / Bhilai / दुर्ग-भिलाई में 1 घंटा 40 मिनट रहेंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, ये रहा मिनट टू मिनट का पूरा शेड्यूल

ट्रेंडिंग वीडियो