यह भी पढ़ें:
Ration Card: बड़ा झटका… अब नए राशन कार्ड से नहीं मिलेगा फ्री में राशन! सामने आई ये बड़ी वजह खाद्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक जिले में प्रचलित 4 लाख 68 हजार 73 राशनकार्डों के नवीनीकरण और राशन कार्ड से संलग्न सभी 17 लाख 11 हजार 668 सदस्यों का अनिवार्य रूप से राशन दुकानों में जाकर ई-केवाईसी कराने निर्देश है।
हितग्राही निकट के किसी भी राशन दुकान में अपना
राशनकार्ड व आधार कार्ड की फोटो कॉपी ले जाकर अपने राशनकार्ड का नवीनीकरण कराने की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। इसी प्रकार राशन कार्ड के सदस्य जहां भी निवास करते हो वहां के निकट के राशन दुकान में अपने परिवार के राशन कार्ड व अपने आधार की कॉपी ले जाकर दुकान के ई-पॉस मशीन से संलग्न मार्को डिवाइस में अपनी अंगुली चिन्ह का प्रमाणीकरण द्वारा अपना ई-केवाईसी पूर्ण करा सकते हैं। यदि सदस्य अन्य प्रदेशों में या अन्य जिलों में भी निवास करते है तो वहां के राशन दुकान में जाकर उपरोक्त तरीके से ई-केवाईसी पूर्ण करवा सकते है।
कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने समय सीमा की बैठक में जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को अपने प्रभार क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में तथा आयुक्त व मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को सभी नगरीय निकायों में मुनादी कर
राशनकार्ड नवीनीकरण व सदस्यों का ई-केवाईसी कराने के निर्देश दिए हैं।