scriptLok Sabha Election 2024: चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारी आज से कर सकेंगे मतदान, 7 मई को 7 सीटों पर होगी वोटिंग | Employees engaged in election duty will be able to vote from today | Patrika News
भिलाई

Lok Sabha Election 2024: चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारी आज से कर सकेंगे मतदान, 7 मई को 7 सीटों पर होगी वोटिंग

Lok Sabha Chunav 2024 Phase 3 Voting: लोकसभा चुनाव के तहत जिले में मतदान दिवस 7 मई को डूयटी करने वाले अधिकारी व कर्मचारी डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कर सकेंगे।

भिलाईApr 28, 2024 / 12:54 pm

Khyati Parihar

Lok Sabha election in cg, election 2024, chhattisgarh lok sabha chunav
CG Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के तहत जिले में मतदान दिवस 7 मई को डूयटी करने वाले अधिकारी व कर्मचारी डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कर सकेंगे। इसके लिए बीआईटी कॉलेज में सुविधा केंद्र बनाया गया है। ऐसे कर्मचारी 28 अप्रैल से सुविधा केंद्र में जाकर मतदान कर सकेंगे।
जिला प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक मतदान दिवस पर निर्वाचन कार्य से ड्यूटी पर तैनात रहने वाले अधिकारी-कर्मचारियों के लिए डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान करने विधानसभावार सुविधा केन्द्र व अनुपस्थित श्रेणी अनिवार्य सेवा के मतदाता के लिए पोस्टल वोटिंग सेन्टर बीआईटी कॉलेज दुर्ग के साईंस ब्लाक में स्थापित किया गया है। साथ ही पुलिस बल के लिए रक्षित केन्द्र में सुविधा केन्द्र बनाया गया है। उक्त केंद्रों में 28 अप्रैल से 1 मई तक सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक और 4 से 6 मई तक सुबह 9 से शाम 5 बजे तक मतदान किया जा सकेगा।

Hindi News / Bhilai / Lok Sabha Election 2024: चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारी आज से कर सकेंगे मतदान, 7 मई को 7 सीटों पर होगी वोटिंग

ट्रेंडिंग वीडियो