बड़ी खबर : गौठान में 10 गायों की मौत, भूख-प्यास में तड़पकर तोड़ा दम, खाने के लिए चारा तक नहीं…
डीएसपी ने पूरे दस्तावेज उसे भेज दिए पुलिस ने बताया कि ठग सिद्धार्थ सक्सेना ने एआरके टेक्नोलॉजी कंपनी में डी-मेट एकाउंट खुलवाने के लिए आधार कार्ड, पेन कार्ड एवं ई-मेल आईडी मांगे। उन्होंने आरोपी को भेज दिए। ट्रेडिंग करते समय पूरे अकाउंट का कंट्रोल आरोपी ने अपने पास रखा। उसने कंपनी के हैड रिसर्चर सिंघानिया से बात कराई। सिंघानिया ने रोहित से कहा कि 50 लाख एकाउंट में रहेगा। तभी शेयर ट्रेडिंग शुरू होगी।Weather Alert : मौसम का कहर, तेज आंधी में मध्याह्न भोजन कर रहे बच्चों पर गिरे ईंट… 12 की हालत गंभीर
लाभांश नहीं दिया, तब हुआ ठगी का अहसास पुलिस ने बताया कि 1 मार्च 2024 को एआरके टेक्नोलॉजी कंपनी के खातों में जब अंतिम बार 21 लाख 50 हजार रुपए डाले। सिद्धार्थ ने कहा कि एक सप्ताह के भीतर सब सेटलमेंट हो जाएगा और पूरी रकम खाते में आ जाएगी। अब उससे जमा किए हुए पैसा का जब लाभांश मांगने लगा कंपनी के सिद्धार्थ सक्सेना और ब्रोकर राहुल गुप्ता मिलकर टाल मटोल करने लगे। तब समझ आया कि उसके साथ धोखा हो गया।