scriptCG News: तालाब में मिली लापता युवक की लाश, सदमे में परिजन | Dead body of missing youth in pond | Patrika News
भिलाई

CG News: तालाब में मिली लापता युवक की लाश, सदमे में परिजन

CG News: परिजनों ने स्मृति नगर थाना में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। बुधवार दोपहर करीब 1 बजे उसकी लाश तालाब में मिली। मामले में मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए रवाना किया है।

भिलाईOct 03, 2024 / 01:43 pm

Love Sonkar

CG news
CG News: कोहका निवासी तैशिब अहमद की लाश बुधवार को दोपहर 1 बजे लिमहा तालाब में मिली। परिजनों ने गुम इंसान दर्ज कराया था। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
Big incident: तालाब में नहाने गए दादा-पोती की डूबकर मौत, मासूम को डूबते देख पानी में उतरा था बचाने

स्मृति नगर प्रभारी वंदिता पारिकर ने बताया कि घटना बुधवार की है। कोहका विवेकानंद नगर निवासी तैशिब अबमद (27 वर्ष) एमबीए की पढ़ाई की थी। वह मनसिक रुप से परेशान था। मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात करीब 1 बजे घर की दीवार फांदकर भाग गया था।
परिजनों ने स्मृति नगर थाना में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। बुधवार दोपहर करीब 1 बजे उसकी लाश तालाब में मिली। मामले में मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए रवाना किया है।

इससे संबंधित और भी खबरें

तालाब में डूबा सातवीं का छात्र, सदमे में परिजन, गांव में छाया मातम…
हाइवे से सटे चिखली चौकी के सुंदरा गांव में नहाने गए 7 वीं कक्षा के एक बालक की तालाब के पानी में डूबने से मौत हो गई। पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना में जुटी है। घटना से मृतक के परिवार व गांव में शोक की लहर है। पुलिस के अनुसार 13 वर्षीय चन्द्रेश पिता प्रेमूराम साहू रविवार को गांव के ही छोटे तालाब में नहाने गया था। यहां पढेँ पूरी खबर
तालाब में तैरती मिली युवक की लाश, संदिग्ध अवस्था में देख लोगों के उड़े होश…

 छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक की लाश तालाब में तैरती हुई मिली। बुधवार सुबह चकरभाठा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम परसदा शारदा मंदिर के पीछे स्थित तालाब में एक युवक की संदिग्ध लाश मिली। लाश को देखर डरे सहमे लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। यहां पढेँ पूरी खबर

Hindi News / Bhilai / CG News: तालाब में मिली लापता युवक की लाश, सदमे में परिजन

ट्रेंडिंग वीडियो