scriptCyber Crime : ऑनलाइन ठगी पर अब लगेगा ब्रेक ! छत्तीसगढ़ पुलिस का स्पेशल एक्शन प्लान लागू… | Cyber Crime : Special plan of Chhattisgarh Police for cyber crime | Patrika News
भिलाई

Cyber Crime : ऑनलाइन ठगी पर अब लगेगा ब्रेक ! छत्तीसगढ़ पुलिस का स्पेशल एक्शन प्लान लागू…

Cyber Crime : पुलिस ने साइबर ठगी के मामलों में अंकुश लगाने के लिए एक नया तरीका इजाद किया है।

भिलाईNov 27, 2023 / 02:48 pm

Kanakdurga jha

Cyber Crime

छत्तीसगढ़ पुलिस का स्पेशल एक्शन प्लान लागू…

भिलाई। Cyber Crime : पुलिस ने साइबर ठगी के मामलों में अंकुश लगाने के लिए एक नया तरीका इजाद किया है। अब पुलिस साइबर प्रहरी बनकर लोगों को वाट्सऐप के माध्यम से साइबर ठगी से बचने आडियो और वीडियो भेजकर जागरुक करेगी। लोगों को साइबर ठगी की शिकायत करने साइबर सेल का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। बल्कि उन्हें निकटतम थाना से ही मदद मिलेगी।
यह भी पढ़ें

कांग्रेस नेता के साथ जमकर मारपीट..पेट पर चाकू से वारकर किया अधमरा, 2 घायल



दुर्ग जिले में लगातार पढ़े लिखे लोग भी साइबर ठगी के शिकार हो रहे हैं। साइबर ठग ऐसा झांसा देते है, लोग उनकी बातों में आ जाते हैं और अपनी गाढ़ी कर्माई को लुटा बैठते है। इससे बचने का एक ही तरीका लोगों को जागरुक होना है। इसे लेकर एसएसपी राम गोपाल गर्ग ने जागरुकता ग्रुप साइबर प्रहरी की शुरुआत कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें

छत्तीसगढ़ में यहां धसक रही जमीन, खेत में पड़े दरार देख दशहत में आए किसान, जानिए ये वजह



यह ग्रुप जिले के सभी थाना के बीट हैं। उन्हें वाट्सऐप ग्रुप बनाकर लोगों को जोडऩा है। इसके बाद इस ग्रुप में साइबर जागरुकता वीडियो डाला जाएगा। नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने का तरीका भी बताया जाएगा। इसके अलावा गुम इंसान, गुम मोबाइल, चोरी के वाहन का डिटेल वाट्सऐप में डाल सकेंगे।
यह भी पढ़ें

10वीं-12वीं छात्रों को प्रैक्टिकल परीक्षा देना अनिवार्य… इस बार आएंगे ऐसे प्रश्न, फटाफट देखिए एग्जाम शेड्यूल



यह रखनी होगी सावधानी

– वाट्सऐप ग्रुप में अनावश्यक वीडियो अपलोड नहीं करना है।

– ग्रुप में पुलिस से संबधित गोपनीयता को शेयर नहीं करना होगा।

– किसी भी प्रकार की विवादित कंटेंट से बचना होगा।
– किसी आदतन अपराधी को ग्रुप में नहीं जोंड़ें।

साइबर अपराध को लेकर लोगों में जागरुकता लाने के उद्देश्य से साइबर प्रहरी वाट्सऐप ग्रुप सभी थाना में बनाया जा रहा है। साइबर अपराध से बचने और टेक्नोलॉजी का उपयोग करने के तरीके आदि के वीडियो, ऑडियो पोस्ट किए जाएगे। ताकि साइबर ठगी से बचा जा सके।
– अभिषेक झा, एएसपी शहर

Hindi News / Bhilai / Cyber Crime : ऑनलाइन ठगी पर अब लगेगा ब्रेक ! छत्तीसगढ़ पुलिस का स्पेशल एक्शन प्लान लागू…

ट्रेंडिंग वीडियो