scriptRoad Accident: पार्षद की बाइक को मारी ठोकर, डिवाइडर से टकरा कर नाबालिग की मौत | Councilor's bike hits, minor dies after hitting divider | Patrika News
भिलाई

Road Accident: पार्षद की बाइक को मारी ठोकर, डिवाइडर से टकरा कर नाबालिग की मौत

Road Accident: बाइक चला रहे नाबालिग किशोर ने पार्षद विलास बोरकर की बाइक को ठोकर मारा और अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गए।

भिलाईOct 12, 2024 / 12:09 pm

Love Sonkar

Road Accident
Road Accident: बाइक चला रहे नाबालिग किशोर ने पार्षद विलास बोरकर की बाइक को ठोकर मारा और अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गए। इस हादसे में राजवीर रामटेके (15 वर्ष) की मौत हो गई। वहीं पार्षद का एक पैर फैक्चर हो गया। नेवई थाना पुलिस ने बताया कि यह घटना बीती रात कर्मा चौक की है।
यह भी पढ़ें: रायपुर में 3 साल के बच्चे की हत्या, नाबालिग ने गला दबाकर उतारा मौत के घाट… झाड़ियों में मिली लाश

बाइक सवार राजवीर रामटेके (15 वर्ष) और मिथिलेश गायकवाड़ (15 वर्ष) दोनों बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। कर्मा चौक पहुंचे तो बाइक से जा रहे पार्षद विलास बोरकर की बाइक से टकरा गए।
इस बीच राजवीर की बाइक अनियंत्रत हो गई। सीधे जाकर डिवाइडर से टकरा गई। जिससे मिथिलेश बाल-बाल बच गया, लेकिन राजवीर की मौत हो गई। मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

Hindi News / Bhilai / Road Accident: पार्षद की बाइक को मारी ठोकर, डिवाइडर से टकरा कर नाबालिग की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो