इधर, शुक्रवार को मौसम सुबह खुला रहने और शाम होते-होते बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि अभी कुछ दिन वर्षा का मुय क्षेत्र बिलासपुर और सरगुजा संभाग है। ऐसे में दुर्ग जिले में बहुत अधिक बारिश नहीं होगी, लेकिन रिमझिम फुहारों से मौसम ठंडक भरा बना रहेगा। हवा में परिवर्तन होने के बाद सक्रिय मानसून दुर्ग जिले पर भी जल्दी मेहरबान होगा और इससे झमाझम बारिश की गतिविधि एक बार फिर जोर पकड़ेगी। इधर, दो दिनों की रिमझिम बारिश से उमस में बड़ी गिरावट आई है। बीते दो दिन पहले
मौसम पूरी तरह खुल गया था, तेज धूप भी निकली थी, जिससे उमस बेहद बढ़ गई थी। अब रिमझिम बारिश ने एक बार फिर हवा में ठंडक घोलकर मौसम को खुशनुमा बना दिया है।
CG Weather Update: अब तक 364.7 मिमी औसत वर्षा
जिले में 1 जून से 1 अगस्त तक 364.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। अब तक सर्वाधिक वर्षा 623.7 मिमी पाटन तहसील में हुई। न्यूनतम 246.2 मिमी बोरी तहसील में दर्ज की गई है। इसके अलावा दुर्ग में 327.4 मिमी, धमधा में 254.4 मिमी, भिलाई 3 में 322.6 मिमी और अहिवारा में 413.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। गुरुवार को दुर्ग में 10 मिमी, धमधा में 2.1 मिमी, पाटन में 34 मिमी, तहसील भिलाई-3 में 7.2 मिमी, तहसील अहिवारा में 8.9 मिमी एवं तहसील बोरी में 8.5 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।