scriptCG News: कानपुर से मंगाया 35 बोरा खोवा, नकली होने के संदेह पर पुलिस ने गोदाम में मारा छापा | CG ordered 35 sacks of khoya from Kanpur, police raided the warehouse on suspicion of it being fake | Patrika News
भिलाई

CG News: कानपुर से मंगाया 35 बोरा खोवा, नकली होने के संदेह पर पुलिस ने गोदाम में मारा छापा

CG News: भिलाई जिले में मिलावटी खोवा की सूचना पर दुर्ग बस स्टैंड स्थित कृष्णा रेस्टोरेंट की गोदाम में कोतवाली पुलिस ने दबिश दी। जहां 35 बोरा खोवा मिला।

भिलाईOct 27, 2024 / 01:36 pm

Shradha Jaiswal

KHOYA
CG News: छत्तीसगढ़ के भिलाई जिले में मिलावटी खोवा की सूचना पर दुर्ग बस स्टैंड स्थित कृष्णा रेस्टोरेंट की गोदाम में कोतवाली पुलिस ने दबिश दी। जहां 35 बोरा खोवा मिला। पुलिस ने बिल देखा और छोड़ दिया। पुलिस ने खाद्य विभाग को सूचना नहीं दी। पूर्व में कृष्णा रेस्टोरेंट में मिलावटी खोवा की कार्रवाई हुई थी।
CG News: शनिवार को दोपहर करीब 12 बजे कोतवाली पुलिस को सूचना मिली। दिपावली त्यौहार पर मिलावटी खोवा खपाया जा रहा है। टीआई विजय यादव ने तत्काल पेट्रोलिंग प्रभारी अजय विश्वकर्मा के साथ टीम को मौके पर भेजा। पेट्रोलिंग टीम ने कृष्णा रेस्टोरेंट की गोदाम में जांच की। जहां 35 बोरा खोवा मिला। खोवा पैकेट को खोला गया और सैंपल लिए। बिल को चेक किया। फिर टीआई से फोन पर बात की। इसके बाद उसे क्लीनचिट देकर छोड़ दिया।
यह भी पढ़ें

CG News: 50 की जगह अब जोड़ने होंगे 60 लाख सदस्य, जेपी नड्डा ने दिया टारगेट…

CG News: कानपुर से मंगाते हैं खोवा

CG News: रेस्टोरेंट संचालक वीरेन्द्र मिश्रा के दामाद ने बताया कि सुबह पुलिस आई थी। उन्हें बताया कि 7 क्विंटल खोवा कानपुर उत्तरप्रदेश से मंगाया है। क्वालिटी में कोई संदेह नहीं है और उसका पूरा बिल है। खाद्य विभाग से जांच करा लीजिए। पुलिस टीम ने बिल को चेक किया। और एक पैकेट को खोलकर खोवा भी ले गए।
सूचना पर जांच करने टीम भेजा था। उन्होंने बिल दिखाया। बिल चेक करने के बाद छोड़ा गया। क्योंकि यह हमारा नहीं खाद्य विभाग का मैटर था। इसलिए छोड़ दिया। विजय यादवटीआई कोतवाली ने कहा की हमारे पास कोई सूचना नहीं मिली। थाना से भी किसी ने नहीं बताया। लेकिन उसकी जांच कराते है।

Hindi News / Bhilai / CG News: कानपुर से मंगाया 35 बोरा खोवा, नकली होने के संदेह पर पुलिस ने गोदाम में मारा छापा

ट्रेंडिंग वीडियो