CG News: उद्घाटन कर खिलाडिय़ों को सिखाएंगे गुर
पत्रवार्ता में संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन संजय रुंगटा ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस क्रिकेट (एसआरजीआई) के तत्वावधान में संचालित रूंगटा पब्लिक स्कूल, भिलाई में 1 दिसंबर को ‘रूंगटा क्रिकेट अकादमी दक्षिण अफ्रीका के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी जॉन्टी रोड्स करेंगे।
इस अवसर पर पूर्व
क्रिकेटर राजेश चौहान बताया कि इस तरह की क्रिकेट अकादमी न केवल खेल के प्रति विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाएगी, बल्कि क्रिकेट खिलाडिय़ों को सर्वोत्तम प्रशिक्षण प्रदान करेगी, जिससे वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अपना नाम कमा सकें। इसका उद्देश्य छत्तीसगढ़ के खिलाडिय़ों के खेल कौशल को निखारना और नई प्रतिभाओं को क्रिकेट समेत अन्य खेलों में मंच प्रदान करना है।
छत्तीसगढ़ के खिलाडिय़ों को निखारने का काम करेंगी अकादमी
एसआरजीआई के अध्यक्ष संजय रुंगटा ने इस अकादमी के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए कहा इसकी स्थापना एक मज़बूत दृष्टिकोण और उद्देश्य के साथ की जा रही है। रुंगटा क्रिकेट अकादमी का उद्देश्य छत्तीसगढ़ के खिलाडिय़ों के खेल कौशल को निखारना और नई प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना है।