scriptCG News: शिवनाथ में आई अचानक बाढ़, डूब रहे युवक को टीम ने बचाया | CG News: Flood in river, rescue team saves youth | Patrika News
भिलाई

CG News: शिवनाथ में आई अचानक बाढ़, डूब रहे युवक को टीम ने बचाया

CG News: इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला, एडीएम अरविंद एक्का, प्रशिक्षु कलेक्टर एम भार्गव, संयुक्त कलेक्टर उर्वशा, संयुक्त कलेक्टर हरवंश सिंह मिरी मौजूद थे।

भिलाईJun 21, 2024 / 07:57 pm

Shrishti Singh

CG News

CG News: शिवनाथ नदी में गुरुवार को अचानक बाढ़ की स्थिति बन गई, इससे पुलगांव ब्रिज के पास एक युवक पानी से घिर गया और डूबने लगा। इसकी सूचना पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने तत्परता दिखाते हुए युवक को मोटर बोट की मदद से बाहर निकाला और इलाज के लिए मेडिकल कैम्प पहुंचाया। यह कोई घटना नहीं बल्कि बारिश से पहले आपदा की स्थिति में एसडीआरएफ टीम द्वारा जनसामान्य के बचाव के किए जा रहे अभ्यास का हिस्सा था। इस दौरान एसडीआरएफ की टीम ने तमाम संसाधनों के साथ अफसरों के सामने राहत व बचाव कार्य का प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें

CG News: 5 साल में मेडिकल कॉलेज को मिला 31 करोड़ का फंड, पहले हर वर्ष मिलता था 25 करोड़…फिर भी सुविधाएं बेहाल

कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी की मौजूदगी में बाढ़ आपदा से बचाव की आवश्यक तैयारियों का जायजा लेने के लिए शिवनाथ नदी में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ़) द्वारा जिला स्तर पर उपलब्ध सभी बाढ़ बचाव सामग्रियों का मॉकड्रिल किया गया। मॉकड्रिल में अतिवृष्टि के दौरान शिवनाथ नदी में ग्रामीण जन लकड़ी या छोटे-छोटे बोट के माध्यम से नदी पार करते समय बोट पलटी हो जाने व गांव में पानी भर जाने की स्थिति में किस प्रकार से जिले में उपलब्ध मोटर बोट, स्क्यूबा डायविंग, अंडरवाटर कैमरा, लाइफ जैकेट, लाइफ बॉय आस्का लाइट, पेलिकन लाइट, सर्च लाइट विभिन्न प्रकार के वस्तुओं का प्रयोग कर बाढ़ बचाव कार्य का लाइव डेमो (मॉकड्रिल) किया गया।

मॉकड्रिल के दौरान, एसडीआरएफ़ की टीम ने कई महत्वपूर्ण बचाव अभियानों का अभ्यास किया। इनमें नदी में डूबने वाले व्यक्तियों का बचाव, तेज बहाव में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाना, और बाढ़ के दौरान क्षतिग्रस्त इमारतों में फंसे लोगों को निकालना शामिल था। इस अभ्यास में आधुनिक बचाव उपकरणों और तकनीकों का भी प्रदर्शन किया गया। जिससे टीम को वास्तविक आपदा के समय इन उपकरणों का सही और प्रभावी उपयोग करने का अनुभव प्राप्त हो सके। मॉकड्रिल के दौरान स्थानीय प्रशासन और नागरिकों को भी शामिल किया गया, ताकि उन्हें आपदा के समय सही कदम उठाने और एसडीआरएफ़ की सहायता करने की जानकारी मिल सके।

यह भी पढ़ें

CG News: बिजली विभाग के ठेका कर्मचारी करेंगे हड़ताल, नहीं मिली 2 महीने से सैलरी

जिले में शिवनाथ नदी के आस-पास के बहुत से गांव प्रभावित होते है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों को घरों में उपलब्ध होने वाले सामग्रियों जैसे टीपा, भगोना, ड्रम, मटका, ट्यूब इत्यादि सामग्रियों का राप्ट बनाना व पीने वाले 1 लीटर वाटर बॉटल को ऐयर टाईट कर लाईफ जैकेट बनाकर डूबते हुए व्यक्ति को बचाने का डेमो एसडीआरएफ के जवान और जिले के बाढ़ बचाव दल के जवान द्वारा दिखाया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला, एडीएम अरविंद एक्का, प्रशिक्षु कलेक्टर एम भार्गव, संयुक्त कलेक्टर उर्वशा, संयुक्त कलेक्टर हरवंश सिंह मिरी मौजूद थे।

Hindi News/ Bhilai / CG News: शिवनाथ में आई अचानक बाढ़, डूब रहे युवक को टीम ने बचाया

ट्रेंडिंग वीडियो