scriptCG News: 1 दिसंबर से 31 जनवरी तक पटाखे जलाए जाने पर प्रतिबंध | CG News: Burning of firecrackers banned from Dec 1 to Jan 31 | Patrika News
भिलाई

CG News: 1 दिसंबर से 31 जनवरी तक पटाखे जलाए जाने पर प्रतिबंध

CG News: राजपत्र में प्रकाशित अधिसूचना के अनुसार राज्य में केवल हरित पटाखों का विक्रय सुनिश्चित किया गया है।

भिलाईNov 14, 2023 / 11:07 am

योगेश मिश्रा

CG News: 1दिसंबर से 31 जनवरी तक पटाखे जलाए जाने पर प्रतिबंधित

CG News: 1दिसंबर से 31 जनवरी तक पटाखे जलाए जाने पर प्रतिबंधित

दुर्ग। CG News: नेशनल ग्रीन ट्रीब्यूनल प्रिंसपल बैच द्वारा पटाखों के उपयोग के संबंध में पारित आदेश के परिपालन में राज्य शासन द्वारा बिलासपुर, भिलाई-दुर्ग, रायगढ़ व कोरबा के नगरीय क्षेत्रों में प्रतिवर्ष एक दिसंबर से 31 जनवरी की अवधि में पटाखों का जलाया जाना प्रतिबंधित किया गया है।
यह भी पढ़ें

CG Weather: पूर्वोत्तर की सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठंड, दिन का तापमान स्थिर




इस संबंध में राजपत्र में प्रकाशित अधिसूचना के अनुसार राज्य में केवल हरित पटाखों का विक्रय सुनिश्चित किया गया है। दीपावली, छठ, गुरूपर्व व नया वर्ष, क्रिसमस के अवसर पर पटाखे फोडऩे की अवधि 2 घंटे निर्धारित की गई है। जिसके अनुसार दीपावली में रात्रि 8 बजे से 10 बजे तक, छठ पूजा में सुबह 6 बजे से सुबह 8 बजे तक, गुरूपर्व पर रात्रि 8 बजे से 10 बजे तक व नया वर्ष, क्रिसमस में रात्रि 11:55 बजे से 12:30 बजे तक की समयावधि निधारित है।
यह भी पढ़ें

CG Election 2023: चुनावी घोषणाओं का असर धान खरीदी पर, 14 दिन में केवल 5589 किसान पहुंच केंद्र



राजपत्र में प्रकाशित अधिसूचना के अनुसार पटाखों के जलाने से शीत ऋतु में वायु प्रदूषण में वृद्धि होती है। शासन द्वारा वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए प्रदुषण निवारण और नियंत्रण अधिनियम के वैधानिक प्रवाधानों के तहत् प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए रायपुर, बिलासपुर, भिलाई-दुर्ग, रायगढ़ व कोरबा के नगरीय क्षेत्रों में 1 दिसंबर से 31 जनवरी की अवधि में पटाखों का जलाया जाना प्रतिबंधित किया गया है।

Hindi News / Bhilai / CG News: 1 दिसंबर से 31 जनवरी तक पटाखे जलाए जाने पर प्रतिबंध

ट्रेंडिंग वीडियो