यह भी पढ़ें:
CG Land Scam: 100 करोड़ से अधिक का हाई प्रोफाइल जमीन घोटाला, अब आया महिला IAS का नाम इसका बतौर बयाना डेढ़ लाख रूपए विजय को दिया। भूमि का विजय ने मनोहर के अलावा अन्य व्यक्तियों से सौदा कर शिकायतकर्ता के साथ छल करने की नियत से धोखाधड़ी किया।
पुलिस ने विजय के खिलाफ प्रथम दृष्टया अपराध धारा 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।
CG Land Scam: जमीन पर ले रखा था ऋण
शिकायकर्ता के मुताबिक विजय ने नागरिक सहकारी बैंक,
राजनांदगांव से ऋण लिया हुआ है। उस भूमि को राजनांदगांव निवासी से भी बेचने के लिए करार कर दो लाख बयाना लिया। इसी तरह से विजय ने भिलाई के ही एक अन्य व्यक्ति से भी उक्त जमीन बेचने के नाम पर 4 लाख 60हजार रुपए प्राप्त किया। कोतवाली थाना दुर्ग में 10 मार्च 2024 को अपराध दर्ज किया गया है।