CG Election 2025: चयन प्रक्रिया समयबद्ध तरीके से हो: जिला प्रभारी राजीव अग्रवाल
आगामी
त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव को लेकर जिला भाजपा कार्यालय में प्रभारी राजीव अग्रवाल की मौजूदगी में बैठक हुई। बैठक में नगरीय निकाय चुनाव एवं त्रिस्तरीय चुनाव को पार्टी के प्रदेश नेतृत्व द्वारा तय किए गए दिशा निर्देशों की जानकारी दी गई। जिला प्रभारी राजीव अग्रवाल ने कहा कि पार्टी की प्राथमिकता है कि योग्य व्यक्ति का चयन प्रत्याशी के रूप में हो और चयन प्रक्रिया समयबद्ध तरीके से हो।
15 या 16 जनवरी को सभी मंडलों में बैठक आहूत करके कार्यकर्ताओं से आव्हान किया जाए। प्रत्याशी चयन करते समय भावनाओं में बहे बिना निर्णय करें। व्यक्तिगत संबंधों को दरकिनार कर पार्टी हित में निर्णय लेते हुए जीतने योग्य अच्छे नाम को प्रत्याशी के रूप में आगे करें। जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव का कार्यकताओं का चुनाव है। इस चुनाव में हम सभी जुट जाएं और अपनी रणनीति तैयार कर लें। पार्टी जो भी प्रत्याशी तय करें आप सभी उसके जीत के सूत्रधार बने।
मंडलवार चयन समिति की घोषणा
भाजपा के सभी मंडलों में नगरीय निकाय व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए चयन समिति का गठन भी हो गया है। हर मंडल में नगरीय निकाय के लिए अलग और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए अलग-अलग समितियां गठित कर जिम्मेदारी दी गई है। चयन समितियों का गठन नगरीय निकाय चुनाव के प्रदेश प्रभारी भूपेंद्र सावन्नी और त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के प्रदेश प्रभारी सौरभ सिंह की सहमति से की गई है।
निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले को पार्टी नहीं करेगी बर्दाश्त
CG Election 2025: एक वार्ड अथवा एक क्षेत्र से केवल एक ही व्यक्ति बीजेपी का अधिकृत प्रत्याशी होगा और सभी कार्यकर्ताओं को उसे जीताने के लिए अपनी पूरी ऊर्जा लगानी होगी।
(chhattisgarh news) एक वार्ड या एक क्षेत्र से एक ही भाजपा कार्यकर्ता चुनाव लड़ेगा निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले को पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी। उसके लिए पार्टी के आगे के सारे रास्ते बंद रहेंगे।
बैठक में विधायक ललित चंद्राकर, पूर्व कैबिनेट मंत्री रमशिला साहू, पूर्व विधायक सावलाराम डहरे, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य चंद्रिका चंद्राकर, उषा टावरी, उपाध्यक्ष राजेन्द्र पाध्ये, दिलीप साहू, उतई नगर पंचायत चुनाव प्रभारी मनोज सोनी, धमधा नगर पंचायत चुनाव प्रभारी कांतिलाल बोथरा, शिव चंद्राकर, प्रितपाल बेलचंदन, माया बेलचंदन, डॉ. मानसी गुलाटी उपस्थित रहे।