scriptCG Cyber Crime: शेयर मार्केट में पैसा लगाओगे तो मिलेगा कई गुना, झांसा देकर 25 लाख रुपए की ठगी | CG Cyber Crime: Fraud of Rs 25 lakh by investing in share market | Patrika News
भिलाई

CG Cyber Crime: शेयर मार्केट में पैसा लगाओगे तो मिलेगा कई गुना, झांसा देकर 25 लाख रुपए की ठगी

CG Cyber Crime: लालच में आकर 14 लाख 44 हजार रुपए इनवेस्ट कर दिया। अब रकम निकाल नहीं पा रहे है। ग्रुप से सभी लोग गायब हो गए।

भिलाईJun 13, 2024 / 12:06 pm

Shrishti Singh

CG Cyber Crime

CG Cyber Crime: अधिक मुनाफा भला कौन नहीं कमाना चाहेगा, लेकिन बिना सोचे समझे लालच में आकर पूंजी लगाना घाटे का सौदा साबित होता है। कई लोग अधिक मुनाफा के लालाच में आकर अपनी जीवन भर की जमा पूंजी गवां चुके हैं। जिला कलेक्ट्रेट में पदस्थ एक कर्मचारी ने भी 25 लाख गवां दिया। अब वह पुलिस की शरण में ही।

पुलिस ने बताया कि जिला कलेट्रोरेट में पदस्थ कर्मचारी ईश्वर वर्मा ने अधिक मुनाफा के प्रलोभन में आकर शेयर मार्केट में 25 लाख रुपए इनवेस्ट कर दिया। उसे ठगी का पता तब चला जब रकम विड्राल करना चाहा। रकम विड्राल नहीं हुआ। तब उसने शेयर मार्केट का प्रलोभन देने वाले से संपर्क किया। उसने वर्मा से कहा कि आपने क्यूआईपी एसोसिएशन से शेयर किया है।

यह भी पढ़ें

CG Cyber Fraud: साइबर के शातिर! क्रेडिट कार्ड का लिमिट बढ़ाने के बहाने मांगा डिटेल्स, 9 लाख से ज्यादा रुपए पार

इसलिए इसमें टैक्स के रूप में 15 लाख रुपए देना पड़ेगा। तब उसके समझ आया कि वह ठगी का शिकार हो गया है। वह बैंक गया और अकाउंट होल्ड कराना चाहा। बैंक ने सुझाव दिया गया कि पहले आनलाइन पोर्टल में शिकायत करें फिर होल्ड होगा। तब तब खाते से 25 लाख रुपए की चपत लग चुकी थी।

सेक्टर-6 सड़क 72 निवासी वर्मा मंगलवार को भिलाई नगर थाना में शिकायत लेकर पहुंचे। उन्होंने कहा कि उनके साथ 25 लाख रुपए की ठगी हो गई है। भिलाई नगर टीआई ने उन्हें क्राइम पोर्टल पर शिकायत करने की सलाह दी। इसके बाद भिलाई भट्ठी थाना भेज दिया। वर्मा ने मामले में बैंक से संपर्क कर दो खातों से 2 लाख 32 हजार रुपए होल्ड करा लिया। बाकी अकाउंट की रकम करीब 25 लाख रुपए ठगों ने गबन कर लिया।

CG Cyber Crime: एएसआई भी 30 गुना लाभ के झांसे में आया

स्मृति नगर चौकी पुलिस ने बताया कि 7वीं वाहनी छत्तीसगढ़ में पदस्थ मूलचंद वर्मा ने शिकायत की है कि फेसबुक में दिए लिंक के माध्यम से स्टाक शेयर संबंधी लिंक में क्लिक किया। ग्रुप से 272 लोग जुड़े थे। एडमिन राज जोशी, आर्यन कूपर और ग्रुप सहायक राजपूत सिंह पावरा ने ग्रुप को स्टाक मार्केटिंग एवं आईपीओ स्टॉक में 30 गुना लाभ का लालच दिया। लालच में आकर 14 लाख 44 हजार रुपए इनवेस्ट कर दिया। अब रकम निकाल नहीं पा रहे है। ग्रुप से सभी लोग गायब हो गए।

साइबर नोडल अधिकारी डॉ. संकल्प राय ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने लोगों से कहा है कि कुछ बातों को हमेशा ध्यान में रखें तो सुरक्षित रहेंगे।

सिक्योरिटी और एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (एसईबीआई) द्वारा प्रमाणित विश्वसनीय ट्रेडिंग प्लेटफार्म पर ही निवेश करें।
किसी भी निवेश के प्रस्ताव को स्वीकार करने से पहले उसकी प्रमाणिकता की जांच कर लें।

अनजान व्यक्ति के वाट्सऐप और टेलीग्राम या वेवसाइड पर अपनी व्यक्तिगत और वित्तीय जानकारी साझा न करें।
अगर कोई ऑफर वास्तविकता से ज्यादा अच्छा लगता है, तो वह संभवत: यह धोखा हो सकता है।

यह भी पढ़ें

CG Cyber Crime: सावधान रहें! पहले मोबाइल चुराया, फिर फोन-पे के जरिए खाते से पार किए 99 हजार रुपए

CG Cyber Crime: साइबर प्रहरी ग्रुप में अवेयर कर रही पुलिस

लगातार साइबर प्रहरी ग्रुप के माध्यम से लोगों को जागरुक किया जा रहा है, लेकिन पढ़े लिखे लोग लालच में आकर अपनी गाढ़ी कर्माई गवां रहे हैं। पुलिस के पास ऐसी शिकायतें बढ़ती जा रही है।

वर्मा ऐसे हुए ठगी के शिकार

वर्मा स्वयं आईटी सेक्टर का जानकार है। उसके मोबाइल पर शेयर मार्केट में इनवेस्ट करने अच्छा प्रॉफिट देने का एसएमएस आया। ठगों ने एपीके लिंक देकर ऐप को डाउनलोड कराया। जिसमें पहले वर्मा को प्रॉफिट दिखाया। इसके लालच में आकर उसने 25 लाख रुपए इनवेस्ट कर दिया।

Hindi News / Bhilai / CG Cyber Crime: शेयर मार्केट में पैसा लगाओगे तो मिलेगा कई गुना, झांसा देकर 25 लाख रुपए की ठगी

ट्रेंडिंग वीडियो