scriptCG-07 की नॉन कमर्शियल गाडिय़ां दुर्ग बायपास में 1 जून से होगी टोल फ्री, कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई बैठक | CG-07's non-commercial vehicles will be toll free in Durg Bypass | Patrika News
भिलाई

CG-07 की नॉन कमर्शियल गाडिय़ां दुर्ग बायपास में 1 जून से होगी टोल फ्री, कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई बैठक

दुर्ग बायपास टोल प्लाजा की व्यवस्था के संबंध में कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें स्थानीय वाहनों से टोल टैक्स लेने व दुर्ग शहर से गुजरने वाले भारी माल वाहकों के विषय में चर्चा कर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

भिलाईMay 25, 2020 / 12:09 pm

Dakshi Sahu

CG-07 की नॉन कमर्शियल गाडिय़ां दुर्ग बायपास में 1 जून से होगी टोल फ्री, कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई बैठक

CG-07 की नॉन कमर्शियल गाडिय़ां दुर्ग बायपास में 1 जून से होगी टोल फ्री, कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई बैठक

दुर्ग. दुर्ग बायपास टोल प्लाजा (Durg toll plaza) की व्यवस्था के संबंध में कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें स्थानीय वाहनों से टोल टैक्स लेने व दुर्ग शहर से गुजरने वाले भारी माल वाहकों के विषय में चर्चा कर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में दुर्ग परिवहन कार्यालय से सीजी-07 पंजीकृत नॉन कर्मिशियल वाहनों को दुर्ग बॉयपास प्रोजेक्ट के टोल प्लाजा द्वारा एक जून से टोल टैक्स वसूली से मुक्त करने का निर्णय लिया गया।
लगेगा हाइट गेज
शहर के भीतर पूर्व की भांति भारी वाहनों का प्रवेश निषेध करने हाइट गेज लगाने का निर्णय किया गया। इसके लिए स्थल चयन के लिए डीएसपी ट्रैफिक, ईई पीडब्ल्यूडी, जिला खाद्य अधिकारी, जिला खनिज अधिकारी व परियोजना प्रबंधक दुर्ग बायपास को मिलाकर कमेटी बनाई गई थी। कमेटी ने चिन्हित स्थानों की जानकारी दी। इसके मुताबिक अंजोरा पुलिस चौकी के सामने और औद्योगिक क्षेत्र सड़क से ग्राम रसमड़ा के मोड़ के पास हाइट गेज लगाया जाएगा।
यह रहे बैठक में मौजूद
बैठक में बताया गया कि जिला प्रशासन के द्वारा चिन्हांकित स्थल पर दुर्ग बायपास प्रोजेक्ट द्वारा 1 जून तक हाईट गेज लगाया जाएगा। बैठक में कलेक्टर अंकित आनंद, एसपी अजय यादव, एडीएम गजेन्द्र सिंह ठाकुर, महापौर धीरज बाकलीवाल, डीएसपी ट्रैफिक गुरजीत सिंह, परियोजना प्रबंधन एनएचआई संजय वर्मा, परियोजना प्रबंधक दुर्ग बायपास हेमंत कुमार, पार्षद ऋषभ जैन मौजूद थे।

Hindi News / Bhilai / CG-07 की नॉन कमर्शियल गाडिय़ां दुर्ग बायपास में 1 जून से होगी टोल फ्री, कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई बैठक

ट्रेंडिंग वीडियो