शहर के भीतर पूर्व की भांति भारी वाहनों का प्रवेश निषेध करने हाइट गेज लगाने का निर्णय किया गया। इसके लिए स्थल चयन के लिए डीएसपी ट्रैफिक, ईई पीडब्ल्यूडी, जिला खाद्य अधिकारी, जिला खनिज अधिकारी व परियोजना प्रबंधक दुर्ग बायपास को मिलाकर कमेटी बनाई गई थी। कमेटी ने चिन्हित स्थानों की जानकारी दी। इसके मुताबिक अंजोरा पुलिस चौकी के सामने और औद्योगिक क्षेत्र सड़क से ग्राम रसमड़ा के मोड़ के पास हाइट गेज लगाया जाएगा।
बैठक में बताया गया कि जिला प्रशासन के द्वारा चिन्हांकित स्थल पर दुर्ग बायपास प्रोजेक्ट द्वारा 1 जून तक हाईट गेज लगाया जाएगा। बैठक में कलेक्टर अंकित आनंद, एसपी अजय यादव, एडीएम गजेन्द्र सिंह ठाकुर, महापौर धीरज बाकलीवाल, डीएसपी ट्रैफिक गुरजीत सिंह, परियोजना प्रबंधन एनएचआई संजय वर्मा, परियोजना प्रबंधक दुर्ग बायपास हेमंत कुमार, पार्षद ऋषभ जैन मौजूद थे।