सैंपल पेपर को जरूर देखें पिछले वर्षों के बोर्ड के प्रश्न पत्रों और बोर्ड के सैंपल पेपर्स का अभ्यास जरूर करें। इससे आपको प्रश्न पत्र के प्रारूप को समझने में आसानी होगी। जहां जरूरत हो वहां बुलेट पॉइंट्स का प्रयोग जरूर करें।
हेडिग्सं को अंडरलाइन करने से भी चेकर इंप्रेस होगा। जिन प्रश्नों में अंतर पूछा गया है उनका उत्तर हमेशा टेबल बनाकर ही दें और अंतर के आधार को लिखना न भूलें। समझिए प्रश्नपत्र का पैटर्न
प्रश्नपत्र में कुल 34 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें सबसे स्कोरिंग है 20 अंकों का मल्टीपल च्वॉइस क्वेशचंस। इसके अलावा तीन मार्क्स के चार प्रश्न पूछे जाएंगे। 6 प्रश्न 4 अंकों के लिए होंगे। 4 प्रश्न 6 अंकों के होंगे। एक्सपर्ट ने बताया कि एमसीक्यू में पूछे गए प्रश्नों के उत्तरों में विशेष ध्यान रखें। उत्तर में जो भी ऑप्शन चुन रहे हैं, उसको पूरा लिखें, मसलन, सिर्फ ए या बी लिखने से काम नहीं होगा। उत्तरों में जहां जरूरत हो, वहां डाइग्राम जरूर बनाएं।
इन टॉपिक्स को जरूर तैयार करें बिजनेस स्टडीज के पेपर में पास होने के लिए 27 मार्क्स जरूरी है। इसलिए कॉर्डिनेशन, प्रिसिंपल्स ऑफ मैनेजमेंट, डायमेंशन ऑफ बिजनेस एनवॉयरामेंट, लिमिटेशंस एंड फीचर्स ऑफ प्लानिंग, आर्गनाइजेशनल स्ट्रक्चर, डीसेंटरलाइजेशन एंड डेलीगेशन ऑफ अथॉरिटी, स्टेप्स ऑफ स्टाफिंग और स्टेप्स ऑफ कंट्रोलिंग की तैयारी अच्छे से करें। यदि इसकी तैयारी कर ली जाए तो वीक स्टूडेंट्स भी आसानी से पास हो जाएंगे। इसी तरह प्रश्नपत्र के पार्ट-बी में कंज्यूमर प्रोटेक्शन राइट बहुत इंपॉरटेंट है। परीक्षा के लिए मार्केटिंग का पार्ट बहुत इंपॉटेंट है। फाइनैंशियल मैनेजमेंट, फाइनैंशियल डिसिजन, मनी मार्केट, कैपिटल मार्केट जैसे टॉपिक्स अच्छी तरह से तैयार करें।
काम आएगा उत्तरों में फ्लो चार्ट डायरेक्ट क्वेश्चन के लिए फ्लोचार्ट का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसकी मदद से बहुत कम शब्दों में अपना उत्तर चेकर को समझाया जा सकता है। इस पेपर में प्रजेंटेशन पर विशेष फोकस करना जरूरी है। लॉन्ग आंसर में टॉपिक और सबटॉपिक लिखना जरूरी होगा। उत्तर को एक ही जगह यानी एक ही साथ पर करें। ओवर राइटिंग बिल्कुल भी नहीं करें। उत्तर अगर गलत लग रहा है तो नए सिरे से लिखें।