scriptBhilai Township, पानी की जांच, 3 जगह मिले बैक्टीरिया | BSP wall painted with the blood of a worker, now preparations are being made to whitewash it | Patrika News
भिलाई

Bhilai Township, पानी की जांच, 3 जगह मिले बैक्टीरिया

टाउनशिप के पानी की जांच करने बुधवार को निगम की टीम सेक्टर-4 के 14 घरों तक पहुंची। टीम ने मौके पर ही पानी का जांच करना शुरू किया। इसके लिए वे अपने साथ व्यवस्था लेकर चल रहे थे। यहां के तीन सड़क-13, 14, 15 में रहने वाले 14 घरों से पानी का सैंपल लिया। इसमें से 3 घरों के पानी में बैक्टीरिया मिला। इससे स्पष्ट हो गया कि जो पानी घरों तक दिया जा रहा है, वह शुद्ध नहीं है।

भिलाईJul 17, 2024 / 10:30 pm

Abdul Salam

Bhilai Township निगम आयुक्त देवेश ध्रुव बीएसपी के फिल्टर प्लांट तक पहुंचे। वहां किस तरह से पानी को फिल्टर किया जाता है, उसे उन्होंने देखा। पत्रिका ने पहले ही टाउनशिप के पानी की जांच रिपोर्ट में बताया था कि पानी पीने योग्य नहीं है। नगर निगम आयुक्त देवेश कुमार ध्रुव ने बीएसपी के अधिकारियों के साथ फिल्टर प्लांट में जाकर पानी का जांच करवाया। वहां पानी का मानक सही था। वहीं सेक्टर-4 में जांच करने पर कुछ सैंपल में बैक्टीरिया की बात सामने आ रही है। बीएसपी के अधिकारियों से चर्चा करने के बाद ऐसी संभावना बन रही है, कि पाइप लाइन में या जॉइंट के समय कहीं पर लीकेज हो, जिसके कारण पानी मानक के अनुरूप सप्लाई नहीं हो पा रहा है। इसके लिए जगह-जगह जाकर घरों में पानी का सैंपल लिया गया। उसे लैब में जांच करने के लिए भेजा जा रहा है। जांच के दौरान निगम से अधीक्षण अभियंता संजय शर्मा, भार्गव, अभियंता बृजेश श्रीवास्तव, बीएसपी से जीएम पूरन वर्मा समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे। आयुक्त ने निर्देश दिए कि बीएसपी से सप्लाई किया जा रहे, पीने के पानी के गुणवत्ता मानक के अनुरूप होना चाहिए।

टेंडर खत्म होने से पहले करना था व्यवस्था

टाउनशिप के लोगों का कहना है कि पानी लोगों को साफ मिले। यह बीएसपी की प्राथमिकता है। तब जो टेंडर इसके लिए हुआ था, उसकी अवधि खत्म होने से पहले प्रबंधन ने टेंडर क्यों नहीं किया। एक माह पहले से प्रोसेस कर लिया जाना था। घरों में आकर जांच कर रहे हैं, पानी में बैक्ट्रीरिया मिल रहा है। तब भी व्यवस्था को सुधार करने की जगह प्रबंधन गुमराह करने में जुटा है। सफाई के टेंडर को जिस तरह से तीन माह के लिए बढ़ा दिया जाता है, उसी तरह उक्त एजेंसी को भी तीन माह के लिए एक्सटेंशन दिया जा सकता है।

हजारों घरों में जा रहा पानी

टाउनशिप में करीब 35 हजार घरों में पानी की आपूर्ति की जा रही है। यहां के कई मकान ऐसे हैं, जिसमें एक घर में 5 से अधिक परिवार किराए पर रहते हैं। इस तरह से करीब 40 हजार घरों में रहने वाले पानी का उपयोग कर रहे हैं। इसका बड़ा नुकसान देर से सामने आ सकता है। बीएसपी ने जिस एजेंसी को काम दिया था। वह साल का 2.4 करोड़ लेकर इस काम को कर रही थी। बीएसपी खुद उस काम को करना शुरू कर देती या फिर से ठेके पर पानी के शुद्धिकरण के काम को दे दिया जाता। इससे गंदे पानी को लेकर जो शिकायत आ रही है, वह नहीं आती।

विधायक ने लिखा कलेक्टर को पत्र

टाउनशिप में रहने वाले लोगों को बीएसपी से शुद्ध और पीने योग्य पानी नहीं दिया जा रहा है। इस मामले में भिलाई नगर के विधायक देवेंद्र यादव ने कलेक्टर को पत्र लिखा है। उन्होंने बीएसपी क्षेत्र में रहने वाले लोगों की समस्याओं को दूर करने की मांग की है। पिछले साल भी जब पानी की समस्या को लेकर शिकायत मिली थी, उन्होंने बड़ी पहल की थी। इस बार भी पानी की समस्या को दूर करने के लिए सबसे पहले प्रयास किया। उन्होने कलेक्टर को पत्र लिखकर कार्रवाई करने की मांग के साथ ही बीएसपी प्रबंधन के अफसरों से चर्चा कर नागरिको की समस्या को दूर करने के निर्देश दिए है।

स्वास्थ्य के साथ न हो खिलवाड़

विधायक ने कहा की जनता के स्वास्थ्य के साथ किसी भी तरह का खिलवाड़बर्दास्त नहीं किया जाएगा। क्षेत्र में रहने वाले हजारों लोगों के घरों के नालो में बीएसपी प्रबंधन पीने के लिए जो पानी सप्लाई कर रहा है। उन नलों में अशुद्ध पानी की सप्लाई की जा रही है। जांच में यह रिपोर्ट पीने योग्य नहीं है, बताया गया है। ऐसे में किसी भी व्यक्ति के स्वास्थ्य बिगड़ता है, तो उसकी पूरी जिम्मेदार बीएसपी प्रबंधन होगी। टाउनशिप क्षेत्र के आवासों में हाई टर्बिडिटी युक्त पानी सप्लाई की लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही है। इसके पूर्व भी इस विषय पर उन्होंने बीएसपी प्रबंधन से चर्चा कर पानी शुद्धिकरण संयंत्र व सप्लाई व्यवस्था को दुरूस्त करने की मांग की गई थी। ताकि लोगों को शुद्ध पेयजल मिल सके। इसके बाद भी अब तक बीएसपी प्रबंधन की पेयजल सप्लाई व्यवस्था में किसी भी प्रकार का सुधार नहीं हुआ है। वर्तमान में टर्बिडिटीयुक्त पेयजल सप्लाई की शिकायते गंभीर हो गया है। जो कि बारिश में जनस्वास्थ्य की दृष्टिकोण से नुकसानदेह है।

पहले से करना था टेंडर

आशा, निवासी, टाउनशिप, भिलाई ने बताया कि पानी लोगों को साफ मिले इसके लिए प्रबंधन को पहले से व्यवस्था करना था। टेंडर खत्म होने के बाद लोगों के घरों मेें गंदा पानी आने लगा है। अब लोग इससे बीमार होंगे।

तीन माह कर देते एक्सटेंशन

संध्या रावले, निवासी, टाउनशिप, भिलाई ने बताया कि जब तक नया टेंडर नहीं हो जाता, तब तक पहले वाली एजेंसी एक्सटेंशन दे दिया जाए। इसके बाद नया टेंडर कर लिया जाए। तब लोगों को बारिश में राहत मिलेगी।

जांच में मिल रहा बैक्टीरिया

बॉबी चंद्राकर, निवासी, टाउनशिप, भिलाई ने बताया कि निगम की टीम जांच कर रही है। टाउनशिप के पानी में बैक्टीरिया मिल रहा है। अब प्रबंधन जल्द जांच करे, कि पानी में कहां से बैक्टीरिया आ रहा है। वर्ना डायरिया फैल जाएगा।

Hindi News / Bhilai / Bhilai Township, पानी की जांच, 3 जगह मिले बैक्टीरिया

ट्रेंडिंग वीडियो