scriptCG News: प्रेमी युगल ने ट्रेन के सामने कूदकर खुदकुशी कर ली, दो महीने बाद थी युवती की शादी | The loving couple committed suicide by jumping in front of a trai | Patrika News
भिलाई

CG News: प्रेमी युगल ने ट्रेन के सामने कूदकर खुदकुशी कर ली, दो महीने बाद थी युवती की शादी

CG News: भिलाई में एक प्रेमी जोड़े ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। युवती की जल्द शादी होने वाली थी, जबकि युवक शादीशुदा था। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

भिलाईDec 28, 2024 / 01:14 pm

Love Sonkar

CG News

CG News

CG News: सुपेला अंडरब्रिज के पास ट्रेन ट्रैक पोल 859/16 के पास प्रेमी युगल की क्षत विक्षत लाश मिली। दोनों युगल आकाश गंगा के मोबाइल शॉप में काम करते थे। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। पुलिस मामले में जांच कर रही है। सुपेला टीआई राजेश मिश्रा ने बताया कि घटना गुरुवार व शुक्रवार की दरमियानी रात 12.10 बजे की है।
यह भी पढ़ें: CG News: घने कोहरे ने रोकी ट्रेन और वाहनों की रफ्तार, जानें मौसम अपडेट…

हॉस्पिटल सेक्टर निवासी राहुल कुमार सिंह (30 वर्ष) आकाश गंगा में प्रिमियम शराब दुकान में काम करता था। वहीं वीएमवाई चरोदा जोन-1 राजीव नगर निवासी श्रेया फर्नांडीज (26 वर्ष) मोबाइल दुकान आकाशगंगा में काम करती थी। दोनों की लाश डाउन लाइन पोल नम्बर 859/16 के पास मिली।
टीआई ने बताया कि घटना स्थल पर श्रेया का मोबाइल मिला। देर रात तक घर नहीं पहुंची। परिजन उसकी खोजबीन कर रहे थे। मोबाइल को वह रिसिव नहीं कर रहा थी। रात को जब पुलिस ने मोबाइल चेक किया तो एक नंबर से कई बार कॉल हुआ था।
पुलिस ने उसी नम्बर पर डायल किया। श्रेया की मां ने फोन उठाया। जब पुलिस ने पूछा किसका मोबाइल है। उसकी मां ने छोटी बेटी श्रेया का बताया। पुलिस ने उन्हें घटना की जानकारी दी। रात में परिजन पहुंचे और उसकी पहचान की। इधर युवक के घर वाले कही बाहर हैं। शनिवार को भिलाई पहुंचेगे। उसके बाद पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।

दो महीने बाद थी श्रेेया की शादी

घटना में बेटी की हालत देख परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजन बोल रहे थे कि दो महीने बाद श्रेया की शादी थी। वह पहले चरोदा में रुद्रा मोबाइल में काम करती थी। आकाशगंगा में विवो कंपनी में जॉब लगी थी। ड्यूटी के बाद 10 बजे तक घर पहुंचती थी।

Hindi News / Bhilai / CG News: प्रेमी युगल ने ट्रेन के सामने कूदकर खुदकुशी कर ली, दो महीने बाद थी युवती की शादी

ट्रेंडिंग वीडियो