यहां भी है बड़ा कब्जा
Boria Gate of Bhilai Steel Plant बोरिया गेट के समीप चाइना मार्केट में सैकड़ों दुकानें संचालित हो रही है। बीएसपी की टीम और पुलिस के जवानों की टीम एक बार कार्रवाई करने मौके तक अल सुबह पहुंच गई थी। एक नेता का फोन आने के बाद पुलिस टीम को अधिकारियों ने वापस बुला लिया। इस वजह से बीएसपी की टीम बिना कार्रवाई किए ही लौट गई।
यहां भी नहीं कर पा रहे कार्रवाई
Civic Center सिविक सेंटर की चौपाटी में डेर सारी दुकानों को लगाया गया है। यहां भी विभाग के अधिकारी कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं। नेताओं के संरक्षण के नाम पर दुकानें सज जाती है। वहीं कुछ एजेंट वहां से पैसा वसूल लाते हैं। इस तरह से धंधा लगातार चल रहा है।
ईमानदार लोगों से लिया जाता है किराया
BSP Management बीएसपी प्रबंधन गरम कपड़े की दुकान लगाने सतनाम भवन के करीब की इस जगह को किराए पर देता है। हर साल यहां कम से कम तीन माह के लिए दुकानें लगती है। ईमानदार लोग दुकान लगाकर बीएसपी को जमीन का किराया भी देते हैं। केस-1
बीएसपी की जमीन पर China Market चाइना मार्केट में 300 से अधिक दुकानें तन गई हैं। इनके खिलाफ कार्रवाई करने टीम निकलती है, तो दुकानदारों के साथ सफेदपोश खड़े हो जाते हैं।
केस-2
Civic Center सिविक सेंटर में करीब 200 दुकान चौपाटी में लगे हैं। यहां किसी दिन हादसा हो जाए, तो एक के बाद एक सिलंडर फूटने लगेगा। इससे जन और धन का नुकसान होगा।
https://www.patrika.com/exclusive/watch-video-151-plants-were-planted-on-the-track-side-to-bring-greenery-on-the-lines-of-township-18890281