scriptBhilai Steel Plant में नहीं होगा हड़ताल, स्ट्राइक नोटिस पर SAIL चेयरमैन ने कहा इसी महीने होगा वेतन समझौता | Bhilai steel plant will not go on strike on May 3 | Patrika News
भिलाई

Bhilai Steel Plant में नहीं होगा हड़ताल, स्ट्राइक नोटिस पर SAIL चेयरमैन ने कहा इसी महीने होगा वेतन समझौता

Bhilai steel plant में वेज रिविजन और कोरोना संक्रमण में मृत कर्मियों के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति देने सहित अन्य मांगोंं को लेकर तीन मई को होने वाली हड़ताल स्थगित कर दी गई है।

भिलाईMay 02, 2021 / 12:43 pm

Dakshi Sahu

भिलाई स्टील प्लांट में नहीं होगा हड़ताल, स्ट्राइक नोटिस पर सेल चेयरमैन ने कहा इसी महीने होगा वेतन समझौता

भिलाई स्टील प्लांट में नहीं होगा हड़ताल, स्ट्राइक नोटिस पर सेल चेयरमैन ने कहा इसी महीने होगा वेतन समझौता

भिलाई. भिलाई इस्पात संयंत्र में वेज रिविजन और कोरोना संक्रमण में मृत कर्मियों के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति देने सहित अन्य मांगोंं को लेकर तीन मई को होने वाली हड़ताल स्थगित कर दी गई है। भारतीय मजदूर महासंघ ने हड़ताल का ऐलान किया था। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) की चेयरमैन सोमा मंडल ने कहा है कि नेशनल ज्वाइंट कमेटी फॉर स्टील (एनजेसीएस) के सभी नेताओं से चर्चा कर मई के अंत तक वेतन समझौता कर लिया जाएगा। चेयरमैन के इस आश्वासन पर भारतीय मजदूर महासंघ (बीएमएस) ने 3 मई को प्रस्तावित हड़ताल फिलहाल टाल दिया है। बीएमएस ने बीएसपी सहित सेल के सभी संयंत्रों और खदानों में 3 मई को हड़ताल को ऐलान किया था। इसकी पूरी तैयारी भी कर ली गई थी। (Strike in BSP)
Read more: एशिया के सबसे बड़े स्टील प्लांट BSP में हक की लड़ाई, साथियों के निलंबन से फूटा कर्मियों का गुस्सा, चौथे दिन भी टूल डाउन हड़ताल

सेल चेयरमैन ने दिया आश्वासन
स्ट्राइक नोटिस को देखते हुए शनिवार को स्वयं सेल चेयरमैन ने संघ के केंद्रीय अधिकारी देवेंद्र पांडेय से फोन पर चर्चा की और हड़ताल को वापस लेने का अनुरोध किया। जवाब में पांडेय बोले, देश में संकट की इस घड़ी में हम आपके साथ हैं, लेकिन कर्मियों का वेतन समझौता जो 52 महीना से लंबित है, उस पर आपको भी गंभीरता से सोचना चाहिए। कोरोना के इस संकट काल में श्रमिक अपने प्राणों की आहुति देकर प्रोडक्शन को गिरने नहीं दिया है। सेल का भी दायित्व बनता है कि कर्मियों की वेतन वृद्धि की अनदेखी न करें। इस पर चेयरमैन ने आश्वासन दिया कि मई के अंत तक सभी एनजेसीएस नेताओं से वार्ता करके वेतन समझौता कर लिया जाएगा। चेयरमैन के आश्वासन पर संघ ने एक माह के लिए हड़ताल को टाल दिया है।
संकट की घड़ी में बीएमएस देश व लोगों के साथ
भारतीय इस्पात मजदूर महासंघ (बीएमएस) की कार्यकारिणी की बैठक दोपहर बाद 3 बजे वर्चुअल माध्यम से हुई। बैठक के निर्णय की जानकारी देते हुए स्टील फेडरेशन के राष्ट्रीय मंत्री दिनेश पांडेय ने बताया कि मीटिंग में 3 मई की हड़ताल के संबंध में चर्चा हुई। सभी ने कोरोना संक्रमण की भयावहता तथा देश में ऑक्सीजन की पूर्ति के लिए सेल ने जो कदम उठाया है उसकी तारीफ की। सभी इस बात पर सहमत थे कि स्ट्राइक में किसी भी हाल में ऑक्सीजन प्लांट बंद नहीं होगा। ऑक्सीजन प्लांट के अनुसांगिक विभाग जैसे इलेक्ट्रिसिटी प्रोडक्शन एंड डिस्ट्रीब्यूशन विभाग, वाटर सप्लाई विभाग, परिवहन बिभाग और ऐसे संबंधित बहुत सारे विभाग को बंद नहीं कर सकते हैं। बीएमएस संकट की घड़ी में देश के लोगों के साथ खड़ा है और रहेगा। अभी देश का जो भरोसा बीएसपी व सेल के ऊपर है उसको किसी भी हालत में टूटने नहीं दिया जाएगा।

Hindi News / Bhilai / Bhilai Steel Plant में नहीं होगा हड़ताल, स्ट्राइक नोटिस पर SAIL चेयरमैन ने कहा इसी महीने होगा वेतन समझौता

ट्रेंडिंग वीडियो