scriptRation Card: ई-केवाइसी कराने आखिरी मौका, वरना नहीं मिलेगा राशन | Last chance to get e-KYC done, otherwise you will not get ration | Patrika News
भिलाई

Ration Card: ई-केवाइसी कराने आखिरी मौका, वरना नहीं मिलेगा राशन

Ration Card: राशन कार्ड में ई-केवाइसी कराने की प्रक्रिया को जल्द पूर्ण करवाएं। ऐसे कार्डधारी जिनकी मृत्यु हो गई है या लंबे समय से यहां निवासरत ना हो, उनका सत्यापन करना तय करें।

भिलाईNov 23, 2024 / 04:19 pm

Love Sonkar

Ration Card

Ration Card

Ration Card: कलेक्टर के निर्देश पर निगम, भिलाई-चरोदा के आयुक्त ने डीएस राजपूत ने आयुक्त कक्ष में शासकीय राशन दुकान संचालकों की बैठक ली। आयुक्त ने कहा कि प्रत्येक राशन कार्ड में ई-केवाइसी कराने की प्रक्रिया को जल्द पूर्ण करवाएं। ऐसे कार्डधारी जिनकी मृत्यु हो गई है या लंबे समय से यहां निवासरत ना हो, उनका सत्यापन करना तय करें। यह भी पढ़ें: Ration Card: एक कॉल पर बना राशन कार्ड, संपर्क केंद्र में हो रहा समस्याओं का तुरंत समाधान  आयुक्त ने कहा कि शासन से चलाई जा रही सभी योजनाओं में से राशन कार्ड सबसे अहम है, क्योंकि इसे खाद्य सुरक्षा जुड़ी हुई है। इस कारण मृत सदस्यों का नाम विलोपन व पात्र को लाभ मिले यह ध्यान रखा जावे। 
इस मौके पर भिलाई 3 व चरोदा क्षेत्र के सभी शासकीय राशन दुकान संचालक, निगम सहायक राजस्व अधिकारी अरूणिमा दुबे, आयुक्त स्टेनो चेतन देवांगन, जन संपर्क प्रभारी विकास त्रिपाठी मौजूद थे।

Hindi News / Bhilai / Ration Card: ई-केवाइसी कराने आखिरी मौका, वरना नहीं मिलेगा राशन

ट्रेंडिंग वीडियो