भिलाई

Bhilai Road Accident: सड़क पार कर रही महिला को ट्रक ने रौंदा, 25 फीट तक घिसटती रही… मौत

Road Accident: दुर्ग जिले के भिलाई-3 थाना क्षेत्र में स्थित सिरसा गेट सिग्नल के पास बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई।

भिलाईJan 16, 2025 / 02:04 pm

Khyati Parihar

Bhilai Road Accident: भिलाई के सिरसा गेट सड़क पार कर रही बुजुर्ग महिला को ट्रक ने चपेट में ले लिया और करीब 25 फीट तक घसीटते ले गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत गई। पुलिस ने ट्रक को जब्त किया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
भिलाई तीन थाना पुलिस ने बताया कि घटना बुधवार को दोपहर की है। चरोदा ननगर निगम वार्ड 37 सिरसा कला निवासी ललिता बाई सोनवानी पति पति गेंदालाल सोनवानी ( 69 वर्ष ) अपने नातिन के घर डोंगरगढ़ गई थी। बुधवार को वहां से अपने रिश्तेदार महिला के साथ लौट रही थी। दोपहर 12.30 बजे भिलाई तीन सिरसा गेट चौक पर बस ने उतार दिया। तब वह अपने महिला रिश्तेदार के साथ गांव जाने सड़क को पार कर रही थी।
यह भी पढ़ें

2 लड़कियों की मौत का LIVE VIDEO, तेज रफ्तार कार अनकंट्रोल्ड होकर खाई में गिरी, मातम

इसी दौरान औद्योगिक क्षेत्र हथखोज से गौरव पथ होकर रायपुर की तरफ ट्रक जा रहा था। ट्रक ने सिरसा गेट चौक पर मुड़ते समय ललिता बाई सोनवानी को अपनी चपेट में ले लिया। साथ में मौजूद रिश्तेदार महिला ने यह देखकर ट्रक रोकने के लिए शोर मचाया, लेकिन तब तक बुजुर्ग महिला ट्रक के पिछले पहिए से घसीटती हुई 25 फीट आगे निकल गई।
हाइवे पेट्रोलिंग मौके पर पहुंची। हाइवे पेट्रोलिंग-3 में तैनात जवानों ने महिला को ट्रक के नीचे से उठाकर शास्त्री अस्पताल सुपेला पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इधर ट्रक को जब्त कर थाना में खडा करा दिया है। मामले में कार्रवाई की जा रही है।

Hindi News / Bhilai / Bhilai Road Accident: सड़क पार कर रही महिला को ट्रक ने रौंदा, 25 फीट तक घिसटती रही… मौत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.