scriptCG Diarrhea Case: डायरिया के सभी मरीज हुए स्वस्थ, हाल जानने घर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम | All diarrhea patients became healthy, health department team reached | Patrika News
भिलाई

CG Diarrhea Case: डायरिया के सभी मरीज हुए स्वस्थ, हाल जानने घर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम

CG Diarrhea Case: स्वास्थ विभाग की टीम ने डायरिया से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए मरीजों से मिलने टीम पहुंची। इस दौरान जिला प्रशासन के निर्देश पर 5 पुराने मरीजों के मल का सैंपल एकत्र कर जांच के लिए जिला चिकित्सालय दुर्ग भेजा गया है। रिपोर्ट दो दिन बाद आएगी।

भिलाईNov 30, 2024 / 02:17 pm

Love Sonkar

CG Diarrhea Case

CG Diarrhea Case

CG Diarrhea Case: नगर निगम, भिलाई-चरोदा के वार्ड 23 में डायरिया से प्रभावित सारे मरीज अब डिस्चार्ज हो गए हैं। एक दस्त का मरीज मिला, जिसे घर में ही दवा दे दिया गया। वहीं अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर लौटे मरीजों से मिलने के लिए शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम उनके घरों तक पहुंची।
यह भी पढ़ें: Diarrhea Outbreak In CG: बेमेतरा में डायरिया का प्रकोप, इस गांव में मिले 71 मरीज, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप

उन्हें खिचड़ी और सादा भोजन, पानी उबालकर ठंडा करके पीने सलाह दी गई है। जिला प्रशासन के निर्देश पर 5 पुराने मरीजों के मल का सैंपल एकत्र कर जांच के लिए जिला चिकित्सालय दुर्ग भेजा गया है। रिपोर्ट दो दिन बाद आएगी।

184 घरों में किया विजिट

सीएमएचओ डॉ. मनोज दानी, जिला महामारी नियंत्रण अधिकारी डॉ. दिव्या श्रीवास्तव, बीएमओ डॉ. भुनेश्वर कठौतिया, निगम आयुक्त डीएस राजपूत के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग व निगम की टीम ने वार्ड में सर्वेक्षण कर क्लोरीन टेबलेट, ओआरएस पैकेट बांटा। जिंक टेबलेट बांटा। शुक्रवार को 184 घरों में डोर टू डोर टीम ने विजिट किया।

Hindi News / Bhilai / CG Diarrhea Case: डायरिया के सभी मरीज हुए स्वस्थ, हाल जानने घर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम

ट्रेंडिंग वीडियो