उन्होंने एसीबी के अधिकारियों के सामने कबूला कि रुपए साहब के कहने पर मनीष से बतौर घूस लेकर दिया है। एसीबी के अधिकारी दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रहे हैं।
कार्रवाई के दौरान किसी भी बाहरी व्यक्ति को कार्यालय के भीतर जाने नहीं दिया गया। मीडिया को भी दूर रखा गया। बताया जाता है कि बाबू ने घूस की राशि प्रार्थी से लेकर एसडीएम को दे दी थी। बाबू को गिरफ्तार कर जब अधिकारी एसडीएम के कक्ष में गए और हाथ धुलाने कहा तो वे भड़क गए। जबरिया हाथ धुलाए जाने के नाम पर एसडीएम और टीम के बीच झड़प भी हुई है। वहीं कार्यालय के अन्य कर्मचारियों ने बताया कि हाथ धुलाने के बाद एसडीएम के हाथों से रंग नहीं निकला। आरोपी बाबू का हाथ धुलाने पर केमिकल के कारण हाथ लाल हो गया। जांच पूरी होने एवं एसीबी के अधिकारियों द्वारा जानकारी के बाद मामले का खुलासा होगा।
नगर में चर्चा का बाजार गर्म है। एसीबी रेड के बाद लोग दबी जुबान चर्चा कर रहे हैं कि साहब सीधे किसी भी व्यक्ति से रिश्वत नहीं लेते है। यह काम वह बाबू से करवाता है। आज भी उन्होंने बाबू के माध्यम से रिश्वत ली है। एसीबी की टीम के डीएसपी डीएस परिहार ने बताया कि मामले में पूछताछ जारी है। एसडीएम पर भी कार्रवाई हो सकती है।