कोरोना संकट के बीच भिलाई स्टील प्लांट से संपूर्ण देश के विभिन्न अस्पतालों को ऑक्सीजन सप्लाई किया जा रहा है। कार्मिकों के टूल डाउन से ऑक्सीजन सप्लाई बाधित हो सकती थी। प्रबंधन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि आज राष्ट्रीय विपदा में ऑक्सीजन संकट को उत्पन्न करना, निश्चित ही एक राष्ट्रद्रोह है। कार्मिकों के इस कृत्य को प्रबंधन ने बेहद गंभीरता से लेते हुए इनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के साथ ही पुलिस थाने में इनके विरुद्ध शिकायत की है।
भिलाई इस्पात संयंत्र में शुक्रवार की रात से टूल डाउन हड़ताल कर रहे युवा कर्मियों के खिलाफ संयंत्र प्रबंधन ने तगड़ा एक्शन लिया है। प्रबंधन ने हरकतों को संज्ञान में लेते हुए 13 कार्मिकों को निलंबित कर दिया है। 19 कार्मिकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। 4 कार्मिकों के खिलाफ भ_ी थाने में अपराधिक प्रकरण दर्ज करने की शिकायत की है। इन कर्मियों पर आरोप है कि जब पूरे देश में कोरोना का संकट चल रहा हो, ऑक्सीजन की भारी जरूरत है, अस्पताल में मरीज तड़प रहे हैं, ऐसे वक्त में प्लांट में ऑक्सीजन उत्पादन को प्रभावित कर लोगों के जीवन से खिलवाड़ करने की कोशिश की गई है। बता दें कि संयंत्र के कुछ विभागों में युवा कार्मिकों ने 23 अपे्रल शुक्रवार की रात से अचानक यूनिवर्सल रेल मिल, बीआरएम, वायर एंड राड मिल, ब्लास्ट फर्नेस 6, पावर प्लांट-1, पीबीएस-2, मर्चेंट मिल, मशीन शॉप में उत्पादन ठप कर दिया। वे जल्द एवं अपनी अपेक्षाओं के अनुरूप वेज रिवीजन करने तथा कोविड-19 से हुई मृत्यु पर अनुकंप नियुक्ति देने की मांग कर रहे हैं।