scriptप्रेम-प्रंसग को लेकर युवक को दौड़ा-दौड़ाकर बेसबॉल-बैट से पीटा, कहा- वो मेरी है.. | 15 year old girlfriend got her minor ex-boyfriend beaten up | Patrika News
भिलाई

प्रेम-प्रंसग को लेकर युवक को दौड़ा-दौड़ाकर बेसबॉल-बैट से पीटा, कहा- वो मेरी है..

Crime News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में 15 साल की गर्लफ्रेंड ने नाबालिग EX बॉयफ्रेंड को बुरी तरह पिटवाया है। पहले गर्लफ्रेंड ने सुनसान जगह पर मिलने बुलाया फिर…

भिलाईDec 03, 2024 / 04:31 pm

Khyati Parihar

Bhilai Crime News
Bhilai Crime News: गर्लफ्रेंड से क्यों बात करते हो, यह कहते हुए 5 युवकों ने मिलकर एक नाबालिग की बेसबॉल से पिटाई कर दी। इससे उसके सिर पर चोट लगी। वैशाली नगर पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है। इसके बाद 3 युवकों व 2 नाबालिग को हिरासत में लिया है। यह पूरा मामला मामला वैशाली नगर थाना क्षेत्र के कैंप 1 स्थित मस्जिद के पास का है।
जानकारी के मुताबिक, भिलाई की रहने वाली नाबालिग लड़की और कैंप 2 संतोषी पारा निवासी 17 साल के लड़के के बीच प्रेम संबंध था। दोनों एक दूसरे से काफी बातें करते और मिलते थे, लेकिन इसी बीच लड़की को दूसरे नाबालिग लड़के से भी प्यार हो गया। इस बात की भनक पहले बॉयफ्रेंड को लग गई, तो उसने अपनी गर्लफ्रेंड से गाली-गलौज कर ब्रेकअप कर लिया। जिसके बाद लड़की ने यह सारी बातें अपने नए (दूसरे) बॉयफ्रेंड को बताई। इस पर दूसरे लड़के ने उसे पीटने का प्लान बनाया। उसने लड़की को कहा कि वह पहले बॉयफ्रेंड को मिलने के लिए सुनसान जगह पर बुलाए।

1 दिसंबर को लड़की ने बार-बार कॉल कर बुलाया

प्लान के मुताबिक लड़की ने अपने पहले Boyfriend को तीन दिन लगातार कॉल किया, उसे मिलने के लिए बुलाया, लेकिन वह उससे मिलने नहीं पहुंचा। इसके बाद लड़की ने 1 दिसंबर को शाम 6.30 बजे फिर से उसे फोन किया। कैंप 1 मस्जिद के पास बुलाया। लड़के का गुस्सा शांत हो चुका था, तो वह उससे मिलने पहुंच गया। इसी दौरान नए बॉयफ्रेंड ने 4 अन्य दोस्त चाकू, लाठी, बेसबॉल बैट लेकर खड़े थे। दूसरे बॉयफ्रेंड ने आते ही लड़की के EX बॉयफ्रेंड को गाली देते हुए पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद उसके साथियों ने उसे गिराकर बुरी तरह पीटा।
यह भी पढ़ें

पूरे गांव में फैल गई थी हमारी प्रेम कहानी… युवक ने नाबालिग GF को दी ऐसी खौफनाक मौत, जानकर उड़ जाएंगे होश

मारपीट का VIDEO भी बनाया

लड़की के बॉयफ्रेंड ने पहले नाबालिग को जमकर पीटा और वीडियो भी बनाया। रुतबा दिखाने के लिए वीडियो को इंस्टाग्राम पर अपलोड भी कर दिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला, एएसपी सुखनंदन राठौर ने उप निरीक्षक अमित कुमार अंदानी थाना प्रभारी वैशाली नगर ने तत्काल पुलिस टीम गठित कर आगे की कार्रवाई की।
15 year old girlfriend got her minor ex-boyfriend beaten up

5 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए 5 लोगों को हिरासत में लिया। नाम पता पूछने पर गुरप्रीत सिंह 22 साल, निवासी, कैंप 1 सुभाष चौक, भिलाई, डिगेंद्र साहू उर्फ गुड्डु 21 साल, साकिन कैंप-1 उडिय़ा मोहल्ला, आसीफ शेख 21 साल, साकिन घासीदास नगर, जामुल व 2 अपचारी बालक हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से बेसबाल, हॉकी, चाकू, दो नग मोबाइल जब्त किया है।
Bhilai Crime News

Hindi News / Bhilai / प्रेम-प्रंसग को लेकर युवक को दौड़ा-दौड़ाकर बेसबॉल-बैट से पीटा, कहा- वो मेरी है..

ट्रेंडिंग वीडियो