एएसआई विजपालसिंह ने बताया जनूथर निवासी 38 वर्षीय पीतम प्रजापत अपनी बीमार पत्नी को बाइक पर बैठाकर उपचार कराने के लिए भरतपुर जिला अस्पताल लेकर आ रहा था, उसके साथ उनका पुत्र कुशलपाल भी बाइक पर साथ था। जैसे ही उनकी बाइक कंजौली पुल से गुजर रही थी कि अचानक पीछे से आए एक ट्रक ट्रेलर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
जिससे उसकी बाइक का संतुलन बिगड़ गया और बाइक पर सवार पत्नी सड़क पर जा गिरी, जबकि पिता-पुत्र दूसरी ओर सड़क पर गिरे। देखते ही देखते ट्रेलर के पिछले पहिए पत्नी 38 वर्षीय शकुंतला के ऊपर चढ़ गए। वह बुरी तरह से कुचल गई। उसका शरीर तीन टुकडे हो गए।
हादसे को देखकर वहां मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। मौके से ट्रेलर चालक ट्रेलर को छोड़कर भाग गया। बाद में सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला आरबीएम अस्पताल पहुंचाया। साथ ही हादसे में चोट लगने पर पिता-पुत्र का भी प्राथमिक उपचार कराया।
पति और पुत्र हादसा देख हो गए बेसुध, बिलख-बिलख कर रोए
हादसे में शकुंतला के शव को क्षतविक्षत देख पति और उसके पुत्र बेसुद हो गए। बमुश्किल राहगीरों ने उन्हें संभाला। वे बिलख-बिलख कर रोते नजर आए। सूचना जब परिवार व रिश्तेदारों को हुई तो वे भी अस्पताल पहुंच गए। माहौल पूरी तरह से गमगीन हो गया।
जानकारी के मुताबिक शकुंतला प्रजापत के एक पुत्री और दो पुत्र हैं। जिनमें से अभी कोई वयस्क नहीं है। हादसे के बाद ट्रेलर को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। वहीं पीडित पीतम प्रजातप की शिकायत पर ट्रेलर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जिसमें पीतम ने कहा है कि पीछे से ट्रेलर चालक ने लापरवाही और तेजगति से चलाते हुए उसकी बाइक को टक्कर मार दी और ट्रेलर के पहियों से कुलच जाने से उसकी पत्नी शकुंतला की मौत हो गई।