दो साथियों के साथ मिलकर की वारदात ( bharatpur Crime news ) खास बात ये है कि इस वारदात का मास्टरमाइंड पीडि़त नरेश साहू के सगे भाई नंदकिशोर का बड़ा पुत्र पीयूष था। उसने अपने दो साथी प्रहलाद सेन एवं अजरुदीन फकीर के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया।
इस तरह अंजाम दी वारदात पुलिस ने बताया कि कस्बा निवासी नरेश साहू के घर गत 26 नवम्बर को अज्ञात जने अकेली महिला को बांधकर नकदी व जेवरात ले गए थे। थाना प्रभारी ने बताया कि पीडि़त नरेश साहू के छोटे भाई नंदकिशोर के बड़े पुत्र पीयूष की काफी समय से अपने ताऊ की संपत्ति पर नजर थी। इसके लिए उसने कुछ दिन पहले षड्यंत्र रचा। इसमें अपने दोस्त अजरुदीन फकीर निवासी कैथवाडा व प्रहलाद सेन निवासी सतवाड़ी थाना पहाड़ी को शामिल किया। पीडि़त नरेश व उसके भाई नंदकिशोर का घर आसपास हैं।