भरतपुर। एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के चलते लागू ग्रेप-4 के बाद भी नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। पहाड़ी के नांगल में कथित खसरा नंबर 162 में अवैध विस्फोटक सामग्री के माध्यम से विस्फोट करने का मामला सामने आया है। अवैध खनन के इस खेल का एक वीडियो भी वायरल हुआ है। हालांकि जिम्मेदार अधिकारियों ने वीडियो की पुष्टि करने से इंकार कर दिया है।
वीडियो नांगल में खसरा नंबर 162 का बताया गया है, जो कि अवैध खनन की श्रेणी में आता है। पिछले काफी समय से रसूखदार खनन माफिया की ओर से यहां अवैध खनन किया जा रहा है। वीडियो खनिज विभाग के मुख्यालय व पुलिस के उच्च अधिकारियों के पास पहुंचने के बाद हडक़ंप मच गया। कुछ अधिकारियों ने मौका स्थल का मुआयना भी कराया, लेकिन इसके बाद भी बोलने से बचते नजर आए।
सख्ती का दावा.. फिर भी पहुुंच रहे अवैध विस्फोटक सामग्री
जानकारों का कहना है कि इसी स्थान पर पूर्व में भी कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन विभाग के अधिकारियों की ओर से सिर्फ कागजी कार्रवाई दिखाकर इतिश्री कर दी जाती है। बड़ी बात यह भी है कि इतनी सख्ती का दावा करने के बाद भी खनन माफिया गिरोह के पास अवैध विस्फोटक सामग्री का पहुंचना भी बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है।