scriptलालच में आकर युवक ने गंवाए खुद के पैसे, ठग थमा गए कागजों का बण्डल | The young man lost his money due to greed | Patrika News
भरतपुर

लालच में आकर युवक ने गंवाए खुद के पैसे, ठग थमा गए कागजों का बण्डल

उच्चैन कस्बे में सोमवार दोपहर दो अनजान व्यक्ति गांव बसैरी निवासी योगेश पुत्र हरीश जाटव को बातों में उलझाकर 22 हजार रुपए लेकर चंपत हो गए।

भरतपुरOct 25, 2021 / 11:39 pm

rohit sharma

लालच में आकर युवक ने गंवाए खुद के पैसे, ठग थमा गए कागजों का बण्डल

लालच में आकर युवक ने गंवाए खुद के पैसे, ठग थमा गए कागजों का बण्डल

भरतपुर. उच्चैन कस्बे में सोमवार दोपहर दो अनजान व्यक्ति गांव बसैरी निवासी योगेश पुत्र हरीश जाटव को बातों में उलझाकर 22 हजार रुपए लेकर चंपत हो गए। पीडि़त युवक योगेश ने बताया कि वह पीएनबी उच्चैन से कृषि कार्य के लिए 22 हजार रुपए निकाले थे। उस समय बैक परिसर में अज्ञात दो अज्ञात भी थे जो गतिविधियों को देख रहा था। नकदी लेकर मैं बैक से बाहर ही निकला था अनजान दो युवक उसके पास आए। झांसे में लेकर कहा कि उसके रुपए की सख्त जरुरत है और बैंक में भीड़ है। वह बोला उनके पास एक लाख अस्सी हजार रुपए हंै जिसे उसके खाते में जमा करा देना और 22 हजार रुपए उसे दे दो। उसके साथ दूसरे युवक ने ठग को सात हजार रुपए दे दिए और उससे भी 22 हजार रुपए ले लिए। ठग ने युवक को पांच सौ रुपयों की गड्डी रूमाल में बंधी दिखाकर उससे 22 हजार रुपए ले लिए। उसके साथी ने पीडि़त को विश्वास में लेने के लिए दूसरे व्यक्ति को सात हजार रुपए दे दिए। अनजान व्यक्ति ने उसे कागजों का बंडल थमाकर कहा कि दोनों अपने खाते में एक लाख अस्सी हजार रुपए जमा करा दो। पीडि़त ने बाद में आगे चल रूमाल खोलकर देखा तो उसमें मात्र एक पांच सौ रुपए का नोट कागजों के बण्डल पर लगा हुआ था। जबकि अन्य कागज थे। पीडि़त ने उन्हें तलाश किया लेकिन पता नहीं चला। बाद में बैंक पहुंचकर अवगत कराया, जिस पर संदिग्ध सीसीटीवी फुटेज में नजर आए।
किशोर को दिया 25 लाख निकलने का झांसा

बयाना. लॉटरी का झांसा देकर एक किशोर से अज्ञात जनों ने बारह हजार रुपए ठग लिए। पीडि़त किशोर बालक करन पुत्र फत्ते जाटव निवासी नगला तोता ने मामले में सोमवार को थाने में शिकायत दी। उसने बताया कि दोपहर में मोबाइल पर अज्ञात जने का फोन आया और कहा कि लकी ड्रॉ में उसकी 25 लाख रुपए की लॉटरी निकली है। किशोर झांसे में आ गया और अज्ञात जने के अनुसार नम्बर पर लॉटरी का रजिस्टे्रशन उसके नाम कराने के लिए 6 हजार रुपए ईमित्र के माध्यम से ऑनलाइन जमा करवा दिए। फिर वापस फोन आया और छह हजार की डिमाण्ड की। जिस पर मां-बेटे ने छह हजार रुपए और जमा करवा दिए। इसके बाद वापस अज्ञात जनों ने राशि मांगी, जिस पर उन्हें शक हुआ और थाने पहुंच कर मां-बेटे ने पुलिस को आपबीती बताई।

Hindi News / Bharatpur / लालच में आकर युवक ने गंवाए खुद के पैसे, ठग थमा गए कागजों का बण्डल

ट्रेंडिंग वीडियो