आईबी सूत्रों के मुताबिक जालौर में हाईकोर्ट के निर्देश पर मई में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई हुई थी। तब एक व्यक्ति ने अतिक्रमण हटाने का विरोध करते हुए सोशल मीडिया (इंस्टाग्राम) पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मारने की धमकी दी थी। धमकी देने वाले की पहचान जालौर निवासी सावनराम के रूप में हुई और बेंगलुरू पुलिस ने बेंगलुरू से उसको गिरफ्तार किया। आरोपी बेंगलुरू में रह रहा था और वहां से ही प्रधानमंत्री को सोशल मीडिया पर धमकी दी थी।
केन्द्रीय इंटेलिजेंस ब्यूरो ने आरोपी के मोबाइल की तस्दीक की तो उसके संपर्क मेवात क्षेत्र के टटलूबाज व साइबर जालसाजों से होना सामने आया था। केन्द्रीय इंटेलिजेंस ब्यूरो ने इस संबंध में
राजस्थान इंटेलिजेंस ब्यूरो को भी अवगत करवाया और आरोपी सावनराम से संपर्क करने वालों की पहचान करने के निर्देश दिए थे। मेवात में दोनों आरोपियों की पहचान होने पर शुक्रवार तडक़े उनकी धरपकड़ के लिए छापेमारी की गई।
ऑनलाइन हथियार बेचने का डाला विज्ञापन
पुलिस व आईबी की जांच में सामने आया कि साइबर जालसाज सोयब व राहुल को गांव जसौती की सीमा में स्थित राजकीय आवासीय विद्यालय के पास सुनसान जगह पर ठगी कर हैं। दबिश देकर दोनों को पकड़ा तो उनके पास दो मोबाइल फोन व 13 फर्जी सिम कार्ड मिले। आरोपी सोयब पुत्र हाजी जुहरू (26) निवासी दाहना थाना पहाड़ी व राहुल पुत्र शेर मोहम्मद मेव (28) निवासी गांव दाहना को गिरफ्तार किया है। आरोपी ऑनलाइन हथियार सप्लाई का विज्ञापन डालकर ठगी करते थे। आरोपियों ने सोशल मीडिया पर सावनराम से हथियार उपलब्ध करवाने के नाम पर पैसे ठग लिए थे।
पूर्व में यूपी के सीएम को दे चुके धमकी
इससे पहले उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी बम से उड़ाने की धमकी देने का मामला सामने आया था। इसमें उत्तरप्रदेश के लखनऊ की साइबर सैल ने दो अगस्त 2023 को लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाने में मुकदमा दर्ज किया था। इसके बाद 14 अगस्त 2023 को पुलिस टीम ने डीग जिले के मेवात से आरोपी सरफराज को गिरफ्तार किया था।
हाल ही जेल में से मुख्यमंत्री को गोली मारने की दी थी धमकी
हाल ही दौसा जेल में से बंदियों ने जयपुर पुलिस कमिश्नरेट कन्ट्रोल रूम में फोन कर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को गोली मारने की धमकी दी थी। इससे छह माह पहले जयपुर जेल में से बंदी ने मुख्यमंत्री को मारने की धमकी दी थी। हालांकि कमिश्नरेट पुलिस ने दोनों ही बार में त्वरित कार्रवाई करते हुए धमकी देने वालों को गिरफ्तार किया था।