बोला: साहब पेट काटकर जोड़ी रकम, अब बिटिया की शादी… पीडि़त रमनलाल ने बताया कि वह रेहड़ी लगाकर फल बेचता है। उससे ही परिवार का गुजारा चल रहा है। यह रकम एक पॉलिसी के माध्यम से जोड़ी थी, जो कि कुछ समय पहले ही खाते में आई थी। तीन बेटियां व एक बेटे, पत्नी सहित परिवार का गुजारा रेहड़ी से ही होता है। एक बिटिया की शादी कर चुका हूं, दूसरी बेटी की शादी की तैयारी कर रहा था। अब सबकुछ लुट चुका हैं तो शादी कहां से करूंगा। यह चिंता खाए जा रही है।
साइबर क्राइम बढ़ा लेकिन पुलिस के हाथ खाली शहर में पिछले कुछ माह से लगातार साइबर क्राइम की वारदात अधिक हो रही हैं। हाल में ही यहां साइबर क्राइम का संभागस्तरीय थाना खुलने की कवायद भी तेज हो गई है, परंतु जो मामले पुलिस की समझ में आते हैं, उनमें भी संबंधित थानों की पुलिस लापरवाही करती है। क्योंकि जब सीसीटीवी कैमरे में तीनों बदमाश आ चुके हैं तो अब संबंधित बैंक या फर्म से फुटेज लेकर उनकी पड़ताल नहीं किया जाना कहीं न कहीं पुलिस पर सवाल खड़ा कर रहा है।
एसएचओ का गैर जिम्मेदाराना बयान… -मैं छुट्टी पर चल रहा हूं। मुझे इस प्रकरण के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
रामकिशोर यादव एसएचओ, थाना कोतवाली