थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि गांव महलपुर चूरा निवासी शिशुपाल सिंह ठाकुर (५८ वर्ष) का अपहरण कर बदमाशों की ओर से ३० लाख रुपए की फिरौती मांगने की सूचना अपह्रत के पुत्र सोनू ठाकुर ने दी। जिस पर घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर फिरौती मांगी गई मोबाइल लोकेशन के आधार पर थाना पुलिस ने तलाश जारी की। वहीं जिला पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार की ओर से गठित विशेष टीम के अलावा बयाना सीओ अजय शर्मा एवं धौलपुर के बाड़ी सदर थाना प्रभारी योगेन्द्र सिंह राजावत, डीएसटी प्रभारी लाखनसिंह के नेतृत्व में गठित अलग-अलग टीमों ने लोकेशन क्षेत्रों में दबिश दी। साक्ष्य एकत्रित करते हुए इस घटना को रामवीर गुर्जर एवं कैलाशी गुर्जर एवं उसके साथियों का हाथ होना सामने आया। पुलिस का दबाव होने पर बदमाश अपह्रत व्यवसायी शिशुपालसिंह को सरमथुरा के डांग क्षेत्र में छोड़ गए जिस पर पुलिस ने अपह्रत व्यवसायी को दस्तयाब किया। व्यवसायी दस्तयाब होने पर धौलपुर एसपी केसरसिंह शेखावत भी बाड़ी सदर थाने पहुंचे और मामले की जानकारी कर पुलिस टीम का हौंसला बढ़ाया।
परिजनों ने बढ़ाया पुलिस टीम का उत्साह व्यवसायी को बदमाशों के चंगुल से बिना फिरौती सकुशल मुक्त कराने में रुदावल थाना पुलिस का विशेष सहयोग रहने पर परिजनों ने थाना प्रभारी मनीष शर्मा सहित पुलिस टीम का थाने पर सम्मान कर उत्साह बढ़ाया। पुलिस टीम में एएसआई राजवीरसिंह, लक्ष्मणसिंह, रविन्द्रसिंह, ऋषि शर्मा, हरवीरसिंह, छोटूसिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।