scriptसप्लाई में ऐसा पानी…मानो सीवरेज की लाइन से हो रही है सप्लाई | Supply from sewerage line | Patrika News
भरतपुर

सप्लाई में ऐसा पानी…मानो सीवरेज की लाइन से हो रही है सप्लाई

-शिकायत के बाद भी जलदाय विभाग का नहीं ध्यान, बी-नारायण गेट के हाल

भरतपुरJul 10, 2021 / 02:05 pm

Meghshyam Parashar

सप्लाई में ऐसा पानी...मानो सीवरेज की लाइन से हो रही है सप्लाई

सप्लाई में ऐसा पानी…मानो सीवरेज की लाइन से हो रही है सप्लाई

भरतपुर. बी-नारायण गेट के समीप वार्ड नंबर 41 में गंदा एवं बदबूदार पानी आने से लोग परेशान हैं। मोहल्ले वासियों का कहना है कि यह समस्या कई महीनों से हो रही है। पानी गंदा एवं इतना बदबूदार है कि पीना तो दूर की बात नहाने के काम भी नहीं आ रहा है। लोगों ने सैकड़ों की संख्या में घरों में बोरिंग करा रखी है। इस कारण एक दूसरे के घर से पानी भर कर नहाने के काम में ले रहे हैं। वहीं आरओ से पानी खरीद कर पानी पी रहे हैं। कई जगह पानी नहीं आ रहा है जहां आ रहा है वहां गटर का पानी आ रहा है न तो नहा सकते हैं और न टंकी में पानी चढ़ा सकते हैं। अगर भूलवश टंकी में पानी चल गया तो टंकी को पूरी तरह से साफ करना पड़ेगा। बार-बार शिकायत करने का भी विभाग पर कोई असर नहीं हो रहा है।
लोग बोले: हाल हो रहे खराब, अफसरों ने साधी चुप्पी

-वार्ड नंबर 41 में गंदे पानी की समस्या कई दिनों से लगातार बनी हुई है। प्रशासन को कई बार समस्या से अवगत कराया जा चुका है लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पाया है।
दिनेश शर्मा, बुध की हाट

-जलदाय विभाग शहर में चंबल का पानी देने का पूर्व से वादा कर रहा है, लेकिन यहां गंदा पानी आ रहा है। पानी की पाइप लाइन सीवरेज से मिल रही है। इससे गंदा पानी एवं बदबूदार गटर का पानी आ रहा है। जलदाय विभाग जल्द से जल्द सही करें। वरना आंदोलन करेंगे।
कप्तान गुर्जर, बी-नारायण गेट

-जलदाय विभाग को कई बार अवगत करा दिया गया है लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती है। बदबूदार एवं गंदा पानी आ रहा है।

माया, बी नारायण गेट मोहल्ला
-गली में मकान थोड़ा ऊंचा होने पर थोड़ी बहुत देर ही पानी आता हैं। वह भी गंदा एवं बदबूदार पानी आता है।

लक्ष्मी, बुध की हाट

-इतना बदबूदार पानी है कि बोरिंग से पानी लेकर आना पड़ता है। पीने के लिए बाजार से पानी खरीदना पड़ रहा है।
बबीता गर्ग, बी नारायण गेट मोहल्ला

-गंदा बदबूदार पानी मजबूरी में पीना पड़ रहा है। ऐसा लगता है सीवरेज से पानी की पाइपलाइन अटैच हो गई है। इससे गंदा पानी आ रहा है। पड़ोसी की बोरिंग से पानी भरकर लेकर आना पड़ रहा है।
ममता यादव, बी-नारायण गेट

-जलदाय विभाग की ओर से पानी की पाइप लाइन में सीवरेज से कनेक्ट हो रही है। इससे गंदा पानी आ रहा है। बाजार से पानी खरीदकर पीना पड़ रहा है।
सोनिया, बी-नारायण गेट मोहल्ला

-काफी समय से गंदा एवं बदबूदार पानी आ रहा है। परेशान होकर घर में बोरिंग लगवाई। इसके बाद कुछ राहत मिली है।

विमला देवी, बीनारायण गेट मोहल्ला


-पीने के लिए बाजार से खरीद कर पानी लाते हैं। वहीं नहाने के लिए बोरिंग से पानी भरकर लाना पड़ता है।
बसंती धोबी, बी-नारायण गेट मोहल्ला

-वार्ड में गंदा एवं बदबूदार पानी आ रहा है। जलदाय विभाग को कई बार अवगत कराया जा चुका है लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा है।

मिथलेश पण्डा, बी-नारायन गेट मोहल्ला

Hindi News / Bharatpur / सप्लाई में ऐसा पानी…मानो सीवरेज की लाइन से हो रही है सप्लाई

ट्रेंडिंग वीडियो