परीक्षा में यह सामग्री रहेगी वर्जित अभ्यर्थी को केंद्र पर ई प्रवेश-पत्र, फोटोयुक्त पहचान-पत्र की मूल प्रति, उपस्थिति पत्रक पर चस्पा करने के लिए ढाई गुणा ढाई सेमी की रंगीन फोटो नीली स्याही का पारदर्शी बाल पैन लेकर आना होगा। फोटो युक्त पहचान-पत्र में आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि में से कोई एक लाना होगा। पुरुष अभ्यर्थियों के लिए आधी बाजू की शर्ट, टी शर्ट, पैंट, हवाई चप्पल, स्लीपर, महिला अभ्यर्थियों के लिए आधी बाजू का सलवार सूट या साड़ी, ब्लाउज, हवाई चप्पल, स्लीपर बालों में साधारण रबड़ बैंड ड्रेस कोड होगा। अगर कोई परीक्षार्थी पूरी बाजू का कुर्ता, शर्ट, ब्लाउज पहन कर आएगा या फिर कपड़ों पर बड़ा बटन, जड़ाऊ पिन, बैज, फूल आदि लगा होगा तो प्रवेश नहीं दिया जाएगा। लाख व कांच की पतली चूडिय़ों के अलावा किसी भी तरह का जेवरात, अन्य तरह की चूडिय़ां, कान की बाली, अंगूठी, ब्रेसलेट, धूप का चश्मा पहने होने पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।