scriptपटवार परीक्षा…नकल पर विशेष नजर | Patwar exam...special eye on copying | Patrika News
भरतपुर

पटवार परीक्षा…नकल पर विशेष नजर

-प्रत्येक पारी में 16 हजार अभ्यर्थी देंगे पटवार भर्ती परीक्षा, आज से चार पारियों में दो दिन परीक्षा

भरतपुरOct 23, 2021 / 12:33 pm

Meghshyam Parashar

पटवार परीक्षा...नकल पर विशेष नजर

पटवार परीक्षा…नकल पर विशेष नजर

भरतपुर. कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से दो दिन 23 व 24 अक्टूबर को होने वाली पटवारी भर्ती परीक्षा चार पारियों में होगी। भरतपुर में सिर्फ महिला अभ्यर्थियों को ही प्राथमिकता दी गई है। हालांकि पुरुष अभ्यर्थियों को परीक्षा देने अलवर जाना होगा। सभी परीक्षा केंद्र जिला मुख्यालय पर ही हैं। पटवार परीक्षा की पहली पारी सुबह साढ़े आठ बजे से सुबह 11.30 बजे तक होगी। दूसरी पारी दोपहर ढाई बजे से शाम साढ़े पांच बजे होगी। दो पारियों के बीच तीन घंटे का अंतराल होगा। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड से आई सूची के अनुसार 23 अक्टूबर को प्रथम चरण में सुबह साढ़े आठ बजे से 11.30 बजे तक भरतपुर के 6825, करौली के 9320 अभ्यर्थी, द्वितीय चरण में दोपहर ढ़ाई बजे से शाम पांच बजे तक भरतपुर के 7820, करौली के 8330 अभ्यर्थी, 24 अक्टूबर को तृतीय चरण में सुबह साढ़े आठ बजे से 11.30 बजे तक भरतपुर के 136, करौली के 7649, धौलपुर के 8367 अभ्यर्थी, चतुर्थ चरण में दोपहर ढाई बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक भरतपुर के 142, करौली के 11190, धौलपुर के 4818 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परिवहन विभाग ने नुमाइश मैदान में अस्थायी बस स्टैंड बनाया है। जहां 150 बसों की व्यवस्था की गई है। रोडवेज ने अलवर के लिए 45 बस लगाई हैं। इसके अलावा शहर में शटल सेवा के तहत 1500 ऑटो व ई-रिक्शा लगाए हैं। अभ्यर्थियों के लिए रोडवेज में निशुल्क यात्रा की सुविधा रहेगी।
परीक्षा में यह सामग्री रहेगी वर्जित

अभ्यर्थी को केंद्र पर ई प्रवेश-पत्र, फोटोयुक्त पहचान-पत्र की मूल प्रति, उपस्थिति पत्रक पर चस्पा करने के लिए ढाई गुणा ढाई सेमी की रंगीन फोटो नीली स्याही का पारदर्शी बाल पैन लेकर आना होगा। फोटो युक्त पहचान-पत्र में आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि में से कोई एक लाना होगा। पुरुष अभ्यर्थियों के लिए आधी बाजू की शर्ट, टी शर्ट, पैंट, हवाई चप्पल, स्लीपर, महिला अभ्यर्थियों के लिए आधी बाजू का सलवार सूट या साड़ी, ब्लाउज, हवाई चप्पल, स्लीपर बालों में साधारण रबड़ बैंड ड्रेस कोड होगा। अगर कोई परीक्षार्थी पूरी बाजू का कुर्ता, शर्ट, ब्लाउज पहन कर आएगा या फिर कपड़ों पर बड़ा बटन, जड़ाऊ पिन, बैज, फूल आदि लगा होगा तो प्रवेश नहीं दिया जाएगा। लाख व कांच की पतली चूडिय़ों के अलावा किसी भी तरह का जेवरात, अन्य तरह की चूडिय़ां, कान की बाली, अंगूठी, ब्रेसलेट, धूप का चश्मा पहने होने पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

Hindi News / Bharatpur / पटवार परीक्षा…नकल पर विशेष नजर

ट्रेंडिंग वीडियो