scriptMonsoon Update: तीन घंटों के लिए IMD ने जारी किया नया अलर्ट, यहां होगी भारी बारिश | Monsoon Update: IMD has issued a new alert for three hours | Patrika News
भरतपुर

Monsoon Update: तीन घंटों के लिए IMD ने जारी किया नया अलर्ट, यहां होगी भारी बारिश

आज उत्तर-पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, धौलपुर, दौसा, करौली और अलवर जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।

भरतपुरAug 23, 2023 / 12:08 pm

Rakesh Mishra

rain_alert_02.jpg
भरतपुर। राजस्थान में मानसून की मेहरबानी कुछ जिलों पर बनी रही। पिछले 24 घंटो में दौसा, भरतपुर, अलवर, धौलपुर, करौली जिलों में कहीं भारी और कहीं अतिभारी बारिश दर्ज की गई है। पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश सिकराय-दौसा में 195mm, बैर-भरतपुर में 145mm, कोटकासिम-अलवर में 115mm हुई, जबकि पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा है।
यह भी पढ़ें

Heavy Rain: सावधान- 48 घंटों तक यहां होगी मूसलाधार बारिश, मानसून दिखाएगा अपना रौद्र रूप, बड़ा अलर्ट जारी

आज उत्तर-पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, धौलपुर, दौसा, करौली और अलवर जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। शेष अधिकांश भागों में कमजोर मानसून गतिविधियां दर्ज होने की संभावना है। पूर्वी राजस्थान में 26 अगस्त से अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है। इसके साथ ही अगले तीन घंटों के भीतर अजमेर, जयपुर, दौसा, सवाईमाधोपुर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, टोंक और बूंदी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
यह भी पढ़ें

Good News: किसी भी वक्त सस्ता हो सकता है पेट्रोल और डीजल, जानिए क्या है इसका बड़ा कारण


अगस्त के माह में राजस्थान में मानसून सुस्त रहा है। 15 दिन तो बारिश ने लोगों को तरसा दिया। अब कुछ बारिश हो रही है वह भी कुछ जिलों तक की सीमित है। बारिश नहीं होने से आमजन गर्मी और उमस से परेशान है। राजस्थान में 1 जून से 21 अगस्त तक सामान्यत: औसतन 332 एमएम बरसात होती है, लेकिन इस बार अब तक 408 एमएम बरसात हो चुकी है, जो सामान्य से 23 फीसदी ज्यादा है।
https://twitter.com/IMDJaipur/status/1694235751599521958?ref_src=twsrc%5Etfw

Hindi News / Bharatpur / Monsoon Update: तीन घंटों के लिए IMD ने जारी किया नया अलर्ट, यहां होगी भारी बारिश

ट्रेंडिंग वीडियो