सोमवार को दौसा जिले के आलूदा की ककरोड़ा ढाणी में चोरी व लूट की वारदात को अंजाम देने आए पांच बदमाशों ने ग्रामीणों पर फायरिंग कर दी थी, जिसके एक युवक घायल हो गया। गुस्साए ग्रामीणों ने दो बदमाशों की लाठी- डंडों से जमकर पिटाई की, जिससे एक की मौत हो गई।
रूदावल। भरतपुर जिले के रूदावल थाना क्षेत्र के गांव कजैली मे ग्रामीणों ने एक चोर की पीट-पीटकर हत्या कर दी। रात्रि करीब 2 बजे चार चोर एक घर में घुसे थे। जाग होने पर गांव वाले एकत्र हो गए। यह देख चोर फायरिंग करते हुए भाग गए लेकिन ग्रामीणों ने एक को पकड़ लिया और मारपीट शुरू कर दी।
भरतपुर•May 24, 2023 / 04:31 pm•
Manoj Kumar
Mob lynching
Hindi News / Bharatpur / भीड़तंत्र का न्याय : चोर की पीट-पीटकर हत्या, देसी कट्टा और 6 कारतूस मिले