भ्रष्टाचार…शिकायत दबाकर बैठ जाते हैं खनि अभियंता बैठक में सांसद कोली ने खनि अभियंता को निर्देश दिए कि जिले में संचालित क्रशरों की जांच कर अनियमित एवं अवैध रूप से संचालित क्रशरों के खिलाफ कार्यवाही करें साथ ही जुर्माना राशि भी वसूल कर सात दिवस में रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने लाल कुआ क्रशर भुसावर एवं शिवालय सिलिका निकासी प्लांट की बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी जांच नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में अवैध सिलिका निकासी को पूर्णतया प्रतिबंधित करने के निर्देश दिए। वहीं दूसरी ओर हकीकत यह है कि खनि विभाग की ओर से समय पर शिकायत मिलने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। बल्कि शिकायतों को ही दबाकर बैठ जाते हैं।