scriptठगों के आविष्कार से बिजली विभाग के इंजीनियर हैरान, सिंगल से बनाता थ्री फेज बिजली | Electricity department engineers surprised by invention of thugs | Patrika News
भरतपुर

ठगों के आविष्कार से बिजली विभाग के इंजीनियर हैरान, सिंगल से बनाता थ्री फेज बिजली

मेवात क्षेत्र के ठगों ने बिजली के सिंगल फेज को थ्री फेज में करने वाले डिम्मा का आविष्कार करके बिजली विभाग के इंजीनियरों को भी हैरान कर दिया है।

भरतपुरDec 30, 2022 / 02:49 pm

Kamlesh Sharma

Electricity department engineers surprised by invention of thugs

मेवात क्षेत्र के ठगों ने बिजली के सिंगल फेज को थ्री फेज में करने वाले डिम्मा का आविष्कार करके बिजली विभाग के इंजीनियरों को भी हैरान कर दिया है।

कामां। मेवात क्षेत्र के ठगों ने बिजली के सिंगल फेज को थ्री फेज में करने वाले डिम्मा का आविष्कार करके बिजली विभाग के इंजीनियरों को भी हैरान कर दिया है। क्योंकि ठगों ने करीब 15 हजार रुपए खर्च करके इसे बना दिया है, जिसे ग्रामीण इलाकों में 20 से 25 हजार रुपए का बेचा जाता है। कनिष्ठ अभियंता आफताब अंसारी ने डिम्मा को चेक किया तो एकबारगी तो उन्होंने भी ठगों के दिमाग को मानते हुए कहा कि वे काफी शातिर हैं। अवैध रूप से निर्मित विद्युत डिम्मा करीब 100 किलो के लगभग होता है। इसमें थ्री फेज निकालने के लिए तीन कोयल सामने निकली होती हैं। एक कोयल करंट के थ्री फेस लाइन से तार लगाने के लिए होती है तथा एक कोयल अर्थ लगाने के लिए होती है।

लोहे का बॉक्स बनाकर उसके अंदर तार से बनी हुई बड़ी कोयल होती है। इसमें अंदर तेल भरा हुआ होता है। कनिष्ठ अभियंता आफताब अंसारी ने बताया कि उपखंड में टीमें अवैध डिम्मा लगाने वालों को चिन्हित करके उनके खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहे हैं।

कभी भी हादसे को निमंत्रण दे सकता है डिम्मा
जयपुर डिस्कॉम कामां के सहायक अभियंता अनुसार शर्मा ने बताया कि डिम्मा अवैध ट्रांसफार्मर की तरह होता है। इसे लोकल मिस्त्री के जरिए तैयार किया जाता है। यह डिम्मा सिंगल फेस से थ्री फेस निकालता है। इसके निर्माण में किसी भी तरीके से गुणवक्ताओं का ध्यान नहीं रखा जाता है। डिम्मा कभी भी हादसे को निमंत्रण दे सकता है। डिम्मा का उपयोग करना अवैध है। उपयोग करने वालों के खिलाफ बीसीआर भरने के साथ-साथ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

https://youtu.be/4VxPZezMj30

Hindi News / Bharatpur / ठगों के आविष्कार से बिजली विभाग के इंजीनियर हैरान, सिंगल से बनाता थ्री फेज बिजली

ट्रेंडिंग वीडियो