लोहे का बॉक्स बनाकर उसके अंदर तार से बनी हुई बड़ी कोयल होती है। इसमें अंदर तेल भरा हुआ होता है। कनिष्ठ अभियंता आफताब अंसारी ने बताया कि उपखंड में टीमें अवैध डिम्मा लगाने वालों को चिन्हित करके उनके खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहे हैं।
कभी भी हादसे को निमंत्रण दे सकता है डिम्मा
जयपुर डिस्कॉम कामां के सहायक अभियंता अनुसार शर्मा ने बताया कि डिम्मा अवैध ट्रांसफार्मर की तरह होता है। इसे लोकल मिस्त्री के जरिए तैयार किया जाता है। यह डिम्मा सिंगल फेस से थ्री फेस निकालता है। इसके निर्माण में किसी भी तरीके से गुणवक्ताओं का ध्यान नहीं रखा जाता है। डिम्मा कभी भी हादसे को निमंत्रण दे सकता है। डिम्मा का उपयोग करना अवैध है। उपयोग करने वालों के खिलाफ बीसीआर भरने के साथ-साथ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।