– गत 29 जून 2020 को नदबई रीको एरिया में बंद आटा फैक्ट्री से डीआरआई टीम ने 1300 किलो गांजे के साथ 3 जनों को गिरफ्तार किया।
– 15 जुलाई 2021 को थाना उद्योगनगर पुलिस ने दो युवक एक महिला को करीब 15 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया।
– 19 सितम्बर 2021 को सेवर थाना पुलिस ने हाइवे पर एक गाड़ी की तलाशी में 70 किलो गांजा बरामद किया।
– गत सितम्बर में राजस्व खुफिया निदेशालय विभाग ने थाना उद्योगनगर के गांव जघीना में कार्रवाई कर करीब 458 किलो गंाजा जब्त कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया था।
– 3 अक्टूबर को एनसीबी व हलैना पुलिस ने आमोली टोल के पास से एक ट्रक से करीब 6 50 किलो डोडा पोस्त जब्त कर सात जनों को गिरफ्तार किया था।
साल भरतपुर धौलपुर करौली स.माधोपुर
2019 7 3 17 5
2020 14 8 25 14
2021 4 6 36 16
(स्रोत: अगस्त माह तुलनात्मक दर्ज रिपोर्ट) – मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर स्थानीय पुलिस लगातार सजग और दूसरी एजेंसियों के साथ मिलकर कार्रवाई की जा रही है। मादक पदार्थ की तस्करी हो रही है। तस्कर इस आगरा-जयपुर रूट का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस पर नजर बढ़ा दी है।
– देवेन्द्र कुमार विश्नोई, एसपी भरतपुर
भरतपुर. आगरा-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ऊंचा नगला के पास सोमवार सुबह मुखबिर की सूचना पर जोधपुर एनसीबी टीम ने कार्रवाई एक केन्ट्रा गाड़ी से भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किया है टीम ने दो जनों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। गाड़ी से करीब तीन क्विंटल से अधिक मात्रा में गांजा बरामद होना बताया जा रहा है। हालांकि, मामले में एनसीबी टीम कुछ भी बताने से कतरा रही है।
जानकारी के अनुसार एनसीबी टीम को इत्तला मिली कि आगरा की तरफ से एक वाहन में मादक पदार्थ लाया जा रहा है। जिस पर एनसीबी की टीम यहां आगरा रोड पर ऊंचा नगला बॉर्डर के पास पहुंच गई। सुबह के समय एक संदिग्ध वाहन आता दिखा, जिसे एनसीबी टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद से आगे-पीछे दो गाडिय़ां लगाकर रोक लिया। जांच करने पर केन्ट्रा गाड़ी में नीचे की तरफ मादक पदार्थ गांजा मिला, जिस पर टीम ने गाड़ी को जब्त चालक व एक अन्य को हिरासत में ले लिया। पकड़ी गाड़ी को टीम सेवर पुलिस थाने ले गई, जहां रात तक कार्रवाई जारी थी। सूत्रों के अनुसार गाड़ी में करीब तीन क्विंटल मादक पदार्थ होना बताया जा रहा है, जिसे जयपुर की तरफ सप्लाई करना था। गांजा उड़ीसा से लेकर आना बताया है।